featured Breaking News देश

सही सलामत घर लौटी 5 साल की सराह, सुषमा ने बहरीन को कहा शुक्रिया

Sarah 01 सही सलामत घर लौटी 5 साल की सराह, सुषमा ने बहरीन को कहा शुक्रिया

नई दिल्ली। बहरीन में अगवा हुई 5 साल की मासूम भारतीय बच्ची को मुक्त करा लिया गया है। इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी। सराह की वापसी के बाद सुषमा ने बहरीन को शुक्रिया भी कहा है। बता दें कि बच्ची के अगवा हो जाने के बाज सुषमा खुद उसकी मदद के लिए आगे आईं थी, उन्होंने इस मामले पर उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया था।

5 वर्षीय सराह का बहरीन के व्यस्ततम क्षेत्र हूरा से तब अपहरण हो गया था जब उसकी मां ने उसे एक मिनट से भी कम समय के लिए कार में अकेला छोड़ दिया था। अपहरण की यह घटना कल शाम 7.15 गोल्डन सैंड्स अपार्टमेंट्स के पास में हुई थी।

हूरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद हताश परिवार ने फेसबुक पर एक पोस्ट है जिसे पूरे बहरीन में बड़ी मात्रा में लोगों ने साझा किया। बहरीन के गृह मंत्रालय ने सरहा की तलाशी के लिए एक अभियान चलाया था।

Related posts

चीन में तबाही मचाने दोबारा लौटा कोरोना, दुनिया की बड़ी टेंशन..

Mamta Gautam

सत्ता का दुरूपयोग कर सपा शासन की तरह हिंसा करा रही बीजेपी: मायावती

Aditya Mishra

बिग बॉस 12: जानिए क्यो घर से बाहर जाने की जिद को लेकर छज्जे पर चढ़े श्रीसंत

Rani Naqvi