बिज़नेस

शुरआती करोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की धीमी शुरूआत

share market 3 शुरआती करोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की धीमी शुरूआत

मुंबई। शेयर बाजार में आज सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी तक की गिरावट आई थी, लेकिन निचले स्तरों से फिर रिकवरी दिखी थी। सेंसेक्स 27.07 अंक यानि 0.09 फीसदी गिरकर 29,883.15 के स्तर पर व एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1.15 अंक कमजोर होकर 9,236.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

share market शुरआती करोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की धीमी शुरूआत

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक 1.6-0.9 फीसदी तक गिरे थे। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही थी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा था, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई थी। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला।

मिडकैप शेयरों में टाइटन, इंडियन होटल, अदानी पावर, जेएसडब्ल्यू स्टील और इलाहाबाद बैंक 4.9-1.8 फीसदी तक बढ़े थे। स्मॉलकैप शेयरों में जय कॉर्प, ग्लोबल ऑफशोर, क्रिधन इंफ्रा, न्यूलैंड लैब और प्रोजोन 9-6.5 फीसदी तक उछले।

Related posts

सार्वजनिक क्षेत्र के सभी सूचीबद्ध उपक्रमों के लिए जनता की 25 प्रतिशत भागीदारी के मानक को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम

bharatkhabar

आ गए जिओ के सस्ते प्लान, फ्री कॉलिंग और डाटा समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

Rahul

ईडी ने जब्त किए गीतांजलि ग्रुप के 85 करोड़ रुपए की कीमत के 34 हजार आभूषण

Rani Naqvi