बिज़नेस

ईडी ने जब्त किए गीतांजलि ग्रुप के 85 करोड़ रुपए की कीमत के 34 हजार आभूषण

gitanjli group ईडी ने जब्त किए गीतांजलि ग्रुप के 85 करोड़ रुपए की कीमत के 34 हजार आभूषण

नई दिल्ली। 13 हजार करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते गुरुवार को गीतांजलि ग्रुप के 85 करोड़ रुपए कीमत के 34 हजार आभूषण जब्त कर लिए है। गीतांजली ग्रुप पीएनबी फ्रॉड के आरोपी मेहुल चौकसी की कंपनी है। ये ज्वेलरी दुबई से लाई गई थी, जिसे ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट’ (पीएमएलए) के तहत जब्त किया गया है। बता दें कि पीएनबी फ्रॉड मामले में ईडी अब तक मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

gitanjli group ईडी ने जब्त किए गीतांजलि ग्रुप के 85 करोड़ रुपए की कीमत के 34 हजार आभूषण
ईडी-सीबीआई कर रही है नीरव-चौकसी की जांच

बता दें कि देश के दूसरे सबसे बड़े घोटाले से जुड़े मेहुल चौकसी समेत उसके भतीजे और नीरव मोदी की सीबीआई और ईडी दोनों जांच कर रहे हैं। मुंबई स्पेशल कोर्ट में सीबीआई ने इस हफ्ते दो चार्ज शीट दायर की हैं। 14 मई को दायर पहली चार्जशीट में एजेंसी ने फ्रॉड में नीरव मोदी की भूमिका की जानकारी दी थी। वहीं बुधवार को दायर दूसरी चार्जशीट में मेहुल चौकसी के साथ 17 और नाम भी थे। ईडी की चार्ज शीट मनी लॉन्ड्रिंग और घोटाले में दोनों आरोपियों की भूमिका पर केंद्रित रहेगी। पीएनबी घोटाने में दोनों आरोपी मोदी और चौकसी ने उन पर आपराधिक मामला दर्ज होने से पहले ही देश छोड़ दिया था।

ईडी ने पहले भी 1217 करोड़ की संपत्तियां जब्त की

वहीं पीएनबी घोटाले में ईडी ने एक मार्च को मेहुल चोकसी के ठिकानो पर दबिश दी थी। जहां से उसने 1217 करोड़ रुपये की 41 संपत्तियां जब्त की थीं। इसमें मेहुल के मुंबई स्थित 15 फ्लैट और 17 दफ्तर शामिल हैं। ईडी में कोलकाता का एक शॉपिंग मॉल भी ज़ब्त किया था। अलीबाग का एक फॉर्म हाउस समेत तमिलनाडु और महाराष्ट्र में 231 एकड़ ज़मीन को जब्त की गई थी।

पीएनबी को 13,416.19 करोड़ रुपए का घाटा

पंजाब नेशनल बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही में 13,416.19 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। किसी भी भारतीय बैंक का ये अब तक का सबसे बड़ा तिमाही घाटा है। पिछले साल की चौथी तिमाही में बैंक को 262 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। बैंक की आय भी 13.6% घटकर 12,945 करोड़ रुपए रह गई है, जो पहले 14,989 करोड़ रुपए थी। 2016-2017 की चौथी तिमाही में पीएनबी को 6,232 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ था, लेकिन इस बार 447 करोड़ का घाटा हुआ है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के घोटाले के वजह से पीएनबी की ये हालत हुई है।

Related posts

घोटाला करने वालों से सरकार को मिला सबक, 50 करोड़ के लोन पर देनी होगी पासपोर्ट डीटेल

Rani Naqvi

इसरो ने लॉन्च किया PSLV-C38, 14 देशों के 31 सैटेलाइट भेजे एक साथ

Srishti vishwakarma

155 सीसी में यामाहा ने मोटरसाइकिल एमटी 15 को किया लांच

bharatkhabar