featured यूपी

किसानों के कर्ज माफी का वादा पूरा करेगी योगी सरकारः संतोष गंगवार

2 11 किसानों के कर्ज माफी का वादा पूरा करेगी योगी सरकारः संतोष गंगवार

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों के कर्ज माफी को लेकर योगी सरकार अभी असमंजस्य की स्थिति में दिख रही है, हालांकि केंद्रीय मंत्री एवं बरेली से बीजेपी सांसद संतोष ने कहा है कि चुनाव के दौरान भाजपा ने कर्ज माफी का वादा किया था, सरकार उसे जरुर पूरा करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यह स्पष्ट करते हुए कहा था कि राज्य सरकार को यह जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी, केंद्र सरकार इसमें किसी राज्य विशेष के लिए कोई मदद नहीं करेगी।

2 11 किसानों के कर्ज माफी का वादा पूरा करेगी योगी सरकारः संतोष गंगवार

संतोष गंगवार ने कहा है कि राज्य में योगी सरकार ने अब तक जो भी कदम उठाए हैं वह बहुत अच्छे हैं और इससे प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी। न्होंने कहा कि योगी सरकार अच्छा काम कर रही है, आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम लोगों को दिखाई देने लगेंगे।

भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान कहा था कि कैबिनेट की पहली ही बैठक में सरकार किसानों के कर्ज को माफ कर देगी। योगी सरकार बनते ही हालांकि राज्य में कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं लेकिन अभी तक सरकार किसानों की कर्ज माफी को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाई है। इससे पहले आरबीआई ने कहा था कि अगर सरकार किसानों के कर्ज माफी का निर्णय लेती है तो इससे बैंको को करीब 27420 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा, अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति के निर्देश

Samar Khan

एक्टिंग कौशल का इस्तेमाल कर रही है हनीप्रीत, 30 रुपए की थाली से हो रहा है गुजारा

Pradeep sharma

India vs New Zealand 2nd Test match: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 221 रन

Neetu Rajbhar