featured खेल

India vs New Zealand 2nd Test match: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 221 रन

IND vs ENG 1st Test Day-5: बारिश की भेट चढ़ा पहला सेशन, जाने मैच का पूरा हाल

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जा रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश की वजह से 12:00 बजे से शुरू हुआ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की ओर से 70 ओवर में 4 विकेट खोकर 221 रन बनाए गए हैं। वही शानदार बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल ने शतक बनाया है। मयंक अग्रवाल नहीं अभी तक 247 गेंद खेली है। जिसमें 4 छक्के, 14 चौके की मदद से 120 रन बनाए हैं। वही उनके साथ रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं। 

आपको बता दें न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाज एजाज पटेल ने 29 ओवर में 73 रन दिए हैं। साथ ही भारतीय टीम के चारों बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया है। 

 गेंदबाज एजाज पटेल ने सबसे पहला विकेट शुभमन गिल का लिया। जिन्होंने 44 रन बनाए थे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा बगैर खाता खोलें एजाज पटेल का शिकार हो गए। इसके बाद मैदान में कप्तान विराट कोहली उतरे और बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। विराट कोहली का भी विकट एजाज पटेल ने ही लिया। वहीं पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी 18 रन बनाकर पटेल की गेंद पर कैच थमा कर आउट हो गए। 

भारतीय टीम में शामिल है ये खिलाड़ी 

भारतीय क्रिकेट टीम में दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज शामिल है। 

न्यूजीलैंड की टीम में शामिल है ये खिलाड़ी

न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम में विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल शामिल है।

Related posts

श्रीलंका में त्राहेमाम-त्राहेमाम , देश छोड़ गए पी.एम.राजपक्षे, सड़क पर जनता

Rahul

दर्जन लोगों ने मासूम को बनाया हवस का शिकार, कार्रवाई कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aman Sharma

राष्ट्रपति के समक्ष नरेंद्र मोदी आज शाम तक पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा

bharatkhabar