featured देश यूपी

बूचड़खानों पर कार्रवाई पर बोली यूपी सरकार, सिर्फ अवैध ही होंगे सील

sn singh बूचड़खानों पर कार्रवाई पर बोली यूपी सरकार, सिर्फ अवैध ही होंगे सील

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सोमवार को स्पष्ट किया कि प्रदेश में अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खानों पर ही कार्रवाई होगी। उन्होंने किया कि जिन दुकानदारों के लाईसेंस वैध हैं, उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है।

sn singh बूचड़खानों पर कार्रवाई पर बोली यूपी सरकार, सिर्फ अवैध ही होंगे सील

व्यापारी कर रहे हैं हड़ताल

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों पर की जा रही कार्रवाई से चिकन और मीट कारोबारी काफी परेशान है। रविवार को प्रदेश के मीट व्यापारियों ने योगी सरकार की कार्रवाई के विरोध में बंद का ऐलान किया था। ये बंद पूरे प्रदेश में सोमवार को भी लागू रहेगा। इस बंद में केवल मीट व्यापारी नहीं, बल्कि मछली और चिकन कारोबारी भी शामिल है।

meat shop बूचड़खानों पर कार्रवाई पर बोली यूपी सरकार, सिर्फ अवैध ही होंगे सील

सड़क पर उतरे व्यापारी

योगी सरकार के बूचड़खानों पर ताले लगावाने के फैसले पर मीट कारोबारियों में काफी रोष है। एक तरफ बंद का ऐलान किया गया है दूसरी तरफ शनिवार और रविवार कई इलाकों में सड़कों पर प्रदर्शन किया। बीफ बंद होने के बाद रविवार से शहर में चिकन और मटन का गोश्त भी बिकना बंद हो गया। गोश्त काटने वाले कसाईयों का कहना है कि बीफ के साथ अब वह विरोध में चिकन और मटन का गोश्त भी नहीं बेचेंगे।

Related posts

Bharat Jodo Yatra In Haryana: हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन, नूंह से रवाना हुए राहुल गांधी

Rahul

आरटीआई में पूछा गया कब मिलेंगे 15 लाख, पीएमओ ने दिया ये जवाब

lucknow bureua

Bihar Politics: नीतीश कुमार बने सीएम, तेजस्वी ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

Nitin Gupta