Breaking News दुनिया

ढाका के हवाईअड्डे पर हुआ आत्मघाती हमला, 5 लोग घायल

dhaka ढाका के हवाईअड्डे पर हुआ आत्मघाती हमला, 5 लोग घायल

ढ़ाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हवाईअड्डे पर एक आत्मघाती हमले की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि हवाईअड्डे के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस पोस्ट के सामने खुद को उड़ा लिया। स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला शुक्रवार की शाम को करीब 7 बजकर 40 मिनट पर हमलावर ने एयरपोर्ट पर पुलिस पोस्ट के पास खुद को बम से उड़ा लिया। पुलिस अधिकारी नूर आजम मियां के मुताबिक अभी तक आत्मघाती हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है।

dhaka ढाका के हवाईअड्डे पर हुआ आत्मघाती हमला, 5 लोग घायल

स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, यह आत्मघाती हमला मालूम होता है। व्यक्ति ने पुलिस चौकी के सामने खुद को बम से उड़ाया है। पुलिस अधिकारी के बयान के मुताबिक इस हमले में अब तक 5 लोगों की के घायल होने की पुष्टि हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि घायलों और मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि हमलावर के पास एक ट्राली बैग था, जिसमें तीन और बम थे। बाद में बम निरोधक दस्ते द्वारा नियंत्रित विस्फोट के जरिए इन बमों को उड़ा दिया गया।

आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

ढ़ाका के हवाईअडडे पर हुए इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।

Related posts

पुरुषोत्तम मासः अधिकमास का 16 अक्टूबर को समापन, जानें कितनी फलदायी है यें अमावस्या

Trinath Mishra

लखनऊ आकर आतंकियों से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस

Shailendra Singh

वृंदावन धाम से गायब हुई लड्डू गोपाल की मूर्ति बरेली में मिली, बड़ा दिलचस्प है मामला

Aditya Mishra