featured यूपी

योगी के मुख्यमंत्री बनने पर विपक्षी दलों ने की आलोचना

98 1 योगी के मुख्यमंत्री बनने पर विपक्षी दलों ने की आलोचना

नई दिल्ली। कट्टर हिन्दुत्ववादी छवि वाले महंत योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने की विपक्षी दलों ने कडी आलोचना की है। उन्होंने मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास की नीति पर भी सवाल उठाया है।

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने ट्वीटर संदेश में लिखा, “अब और ढोंग नहीं। योगी आदित्यनाथ वहां बैठेंगे जहां पर कभी गोविंद वल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी और बहुगुणा बैठे थे। प्रधानमंत्री का यह एक बड़ा परीक्षण है जिसने भाजपा को आक्रामक बना दिया। इसे स्पष्ट करें।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीटर पर लिखा है, “मोदी उत्तर प्रदेश में एक नया भारत बना रहे हैं।

स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने ट्वीटर पर हे राम लिखकर अपनी सांकेतिक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।


आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने ट्वीटर पर लिखा, “यूपी में अति पिछडा वर्ग का समर्थन लेकर भाजपा सत्ता में आई लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर ठेंगा दिखा दिया। योगी लाओ, नफरत फैलाओ, सबका साथ सबका विकास।“

Related posts

निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी होगी या नहीं  सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

Rani Naqvi

कोरोना नियंत्रण पर बोले सीएम योगी- ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ नीति हुई सफल, तेजी से हो रहा टीकाकरण

Saurabh

एलयू पहुंचे छात्रसभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रशासन से नोंकझोंक

Aditya Mishra