featured Breaking News देश

बुलंदशहर गैंगरेप मामले में 3 आरोपियों को 14 दिनी न्यायिक हिरासत

BUlandshar बुलंदशहर गैंगरेप मामले में 3 आरोपियों को 14 दिनी न्यायिक हिरासत

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार को रुकवाकर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट के मामले में सोमवार को स्थानीय अदालत ने तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तीनों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। इससे पहले तीनों आरोपियों- नरेश, शाहबेज और रईस को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर दो स्पेशल पॉक्सो एक्ट कोर्ट एडीजे ध्रुव कुमार तिवारी की अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

BUlandshar

डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए अन्य दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों ने पुलिस को गलत पता बताकर गुमराह किया है। उनके पहले बताए गए पते गलत निकले हैं। उन्होंने कहा कि अब दोनों आरोपियों ने राजस्थान के भरतपुर का पता बताया है, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस टीम भेजी गई है।

उधर, पीड़ित परिवार ने कहा है कि यदि तीन माह में उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे लोग सामूहिक आत्महत्या कर लेंगे।

Related posts

आधी रात को भटक गये राता, चमोली पुलिस ने किया रेस्क्यू, पर्यटक बोले थैंक यू

Trinath Mishra

मोदी के नेतृत्व में विश्व में पटल पर मजबूती से उभर रहा है भारत: शाह

bharatkhabar

राहुल गांधी की अध्यक्षता में आज होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Vijay Shrer