Breaking News उत्तराखंड देश

आधी रात को भटक गये राता, चमोली पुलिस ने किया रेस्क्यू, पर्यटक बोले थैंक यू

Chamoli Police की इस टीम ने किया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन
  • नीलकंठ ट्रैक पर रास्ता भटके 03 पर्यटकों को चमोली पुलिस द्वारा सकुशल किया गया रेस्क्यू।

भारत खबर || देहरादून

Chamoli Police: बद्रीनाथ थानाध्यक्ष को पर्यटकों के रास्ता भूल जाने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग ने मुस्तैदी दिखाकर नीलकंठ ट्रैकिंग पर निकले राहुल शर्मा पुत्र श्री राजेश शर्मा, प्रंशु शर्मा पुत्र श्री पंकज शर्मा, निवासी शाहदरा, उत्तरी पुर्वी दिल्ली एवं श्रीकांत बड़ोला पुत्र जयगोपाल बड़ोला, निवासी देवप्रयाग, हाल निवास श्री बद्रीनाथ को मध्य रात्रि में ही सकुशल रेस्क्यू कर लिया।

पुलिस (Chamoli Police) को 25 सितंबर को सूचना मिली थी कि नीलकंठ ट्रैक पर जाते समय 3 पर्यटक अपना रास्ता भटक गए हैं, इसके बाद मध्य रात्रि में पर्यटकों को ढूंढने की कार्यवाही शुरू की गई। रात्रि के 9 बजे बद्रीनाथ पुलिस टीम नीलकंठ की ओर पर्यटकों की खोज में निकली काफी मशक्कतों के बाद मध्य रात्रि 12 बजे तीनों पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।

अंधेरा एवं मुश्किल रास्ता होने के बावजूद रेस्क्यू टीम द्वारा विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए ढूंढ खोज की गयी। एंव काफी ढूंढ खोज करने के पश्चात श्री बद्रीनाथ धाम से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर रात्रि लगभग 12 बजे पुलिस टीम द्वारा तीनों पर्यटकों को सकुशल बरामद कर रेस्क्यू किया गया।

पर्यटकों ने बताया कि वह 25 सितम्बर की सुबह 10 बजे नीलकंठ ट्रैक हेतु निकले थे एंव शाम के समय अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भटक गये। तीनों पर्यटकों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।

Chamoli Police की इस टीम ने किया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

उनि गगन मैठाणी, चन्दन नागरकोटी, प्रमोद कुमार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप  पर्यटकों को मध्य रात्रि में रेस्क्यू कर बचाया गया। पर्यटकों ने पुलिस कर्मियों का तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

Chamoli Police की इस टीम ने किया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन
Chamoli Police की इस टीम ने किया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

Related posts

जानिए, किसानों के लिए नए बजट में क्या लाई उत्तर प्रदेश सरकार

Aditya Mishra

परेड में दिखेगी आकाशवाणी की झांकी, होगी ”मन की बात” पर आधारित

Breaking News

साहब मुझे बचा लो मुझे मेरे परिवार वाले जान से मार देंगे ये कहना है एसएसपी आवास पहुँची एक लड़की का

Rani Naqvi