featured खेल देश

नाडा ने पहलवान नरसिंह यादव से प्रतिबंध हटाया

nir singh yadav नाडा ने पहलवान नरसिंह यादव से प्रतिबंध हटाया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान नरसिंह यादव पर लगा अस्थायी प्रतिबंध हटा लिया है। नाडा ने सोमवार को इसकी घोषणा की। गौरतलब है कि इसी महीने इससे पहले डोप टेस्ट में स्टेरॉयड के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद नाडा ने नरसिंह पर अस्थायी प्रतिंबध लगा दिया था।

nir singh yadav

प्रतिंबध हटने के बाद नरसिंह के पांच अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलम्पिक-2016 खेलों में हिस्सा लेने की संभावना बढ़ गई है। नरसिंह ने 74 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को ओलम्पिक कोटा दिलाया था, लेकिन डोपिंग में फंसने के बाद उनके रियो जाने पर सावलिया निशान लग गए थे।

नाडा ने सोमवार को कहा कि नरसिह की छवि खराब करने की कोशिश की गई तथा संदेह का लाभ देते हुए उनसे प्रतिबंध हटाया गया है।

Related posts

चोटी कटने की वारदात का शिकार हुई 8 साल की बच्ची, इलाके में सनसनी

Pradeep sharma

डीएम ने दिया आदेश, लखनऊ में मास्क  व सोशल डिसटेंसिग अनिवार्य

sushil kumar

पाकिस्तान में धडिल्ले से बेची जा रही टिड्डी , जानिए पाकिस्तान टिड्डियों का कैसे कर रहा व्यापार?

Mamta Gautam