दुनिया

जमीन से समुद्र में मार करने वाली मिसाइल का पाकिस्तान ने किया परीक्षण

pakistan missile जमीन से समुद्र में मार करने वाली मिसाइल का पाकिस्तान ने किया परीक्षण

इस्लामाबाद। पाकिस्तान नौसेना ने जमीन से समुद्र में मारक क्षमता वाली मिसाइल का गुरुवार को सफल टेस्ट किया। जानकारी के मुताबिक ये मिसाइल एवियॉनिक्स, आधुनिक तकनीक और समुद्र में अचूक मारक क्षमता से लैस है। ये एक एंटीशिप मिसाइल है और पाकिस्तानी नौसेना को लंबी दूरी के वार के लिए धरती से मारक क्षमता को मजबूती देगा। बताया जा रहा है कि इस मिसाइल का परीक्षण के दौरान पाकिस्तानी नौसेना के उपप्रमुख एडमिरल हाशम बिन सिद्दकी भी मौजूद थे।

pakistan missile जमीन से समुद्र में मार करने वाली मिसाइल का पाकिस्तान ने किया परीक्षण

हालांकि पाकिस्तान के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस मिसाइल के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन संदेश में ये जरुर कहा गया है कि इस हथियार प्रणाली से पाकिस्तानी नौसेना की परिचालन क्षमता को नया आयाम मिला है।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने जनवरी में 2200 किलोमीटर की दूरी तक जमीन से जमीन तक मार करने वाली परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘अबाबील’ का परीक्षण किया था।

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 38.12 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

जस्टिन बीबर को JOURNALIST जमाल की मंगेतर ने लिखा OPEN LETTER, की ये खास़ अपील

Rahul

मतभेद की खबरों के बीच सेना प्रमुख से मिले नवाज शरीफ के तीन शीर्ष सहयोगी

Rahul srivastava