featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 38.12 करोड़ के पार

979661 970430 covid19 variants World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 38.12 करोड़ के पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 38.12 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56.8 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.95 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी बुधवार, 2 फरवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

सबसे आगे अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 75,316,209 मामले सामने आ चुके हैं वही 890,528 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 41,469,499 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 496,242 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 25,634,781 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 628,356 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो मैक्सिको में 306,091, पेरू में 205,834, रूस में 325,321, इंडोनेशिया में 144,320, यूके में 157,404, इटली में 146,925, कोलंबिया में 134,551, ईरान में 132,504, फ्रांस में 132,307 और अर्जेंटीना में 121,513 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

अपर निदेशक डाॅ. अनिल चंदोला ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव की शपथ दिलाई

Samar Khan

राजस्थान: देर रात हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, गहलोत के पास वित्त-गृह, पायलट को PWD

Ankit Tripathi

अभिनेता इशान खट्टर ने लगवाई वैक्सीन, प्रशासन की व्यवस्थाओं को सराहा

Nitin Gupta