featured दुनिया

जस्टिन बीबर को JOURNALIST जमाल की मंगेतर ने लिखा OPEN LETTER, की ये खास़ अपील

justin bieber best performances 1024x1024 1 जस्टिन बीबर को JOURNALIST जमाल की मंगेतर ने लिखा OPEN LETTER, की ये खास़ अपील

JORUNALIST जमाल खशोगी को मौत के घाट उतार दिया गया था। उनकी हत्या का आरोप सउदी अरब पर है। ऐसे में उनकी मंगेतर हेटिस केंगिज ने बीबर से सउदी अरब के शहर जेद्दाह में उनकी प्रस्तुति रद्द करने की अपील की है।

अरब के शहर जेद्दाह में अपनी प्रस्तुति देंगे बीबर

5 दिसंबर को सउदी अरब के शहर जेद्दाह में अपनी प्रस्तुति से पहले जाने माने गायब जस्टिन बीबर को खास तरह की अपीलों को सामना करना पड़ रहा है। उनसे कई लोग अपील कर रहे हैं कि वे सउदी अरब में अपनी प्रस्तुति को रद्द कर दें। अब इस अपील में एक नाम और जुड़ गया है। यह नाम है दिवंगत पत्रकार और सउदी अरब केआलोचक जमाल खशोगी की मंगेतर की।

यह भी पढ़े

पठानकोट में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, बाइक सवार ने फेंका ग्रेनेड, हाई अलर्ट में पठानकोट

सउदी अरब पर आरोप, करवा देता है आलोचकों की हत्या

जमाल खशोगी की मंगेतर हेटिस केंगिज जस्टिन ने बीबर से अपील की है कि वह ऐसे लोगों के लिए न गाएं जो, अपने आलोचकों की हत्या कर देते हैं। दरअसल ,पत्रकार जमाल खशोगी को मौत के घाट उतार दिया गया था, उनकी हत्या का आरोप सउदी अरब पर है। ऐसे में उनकी मंगेतर हेटिस केंगिज ने बीबर सेप्रस्तुति रद्द करने की अपील की है।

Screenshot 417 जस्टिन बीबर को JOURNALIST जमाल की मंगेतर ने लिखा OPEN LETTER, की ये खास़ अपील

जस्टिन बीबर को लिखा खुला पत्र

हैटिस केंगिज के खुले पत्र को वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित किया गया है। इसमें लिखा है कि ‘मैं जस्टिन बीबर से अपील करती हूं कि अपनी प्रस्तुति को रद्द करके दुनिया को एक शक्तिशाली संदेश दें कि आपके नाम और प्रतिभा का उपयोग ऐसे शासन की प्रतिष्ठा को बहान करने के लिए नहीं किया जाएगा। जो अपने आलोचकों की हत्या करता हो।’ उन्होंने आगे लिखा कि आप जमाल के हत्यारों के लिए मत गाओ। कृपया मोहम्मद बिन सलमान की निंदा करें, क्योंकि आपकी आवाज लाखों लोगों के लिए सुनी जाएगी।

justin bieber1 जस्टिन बीबर को JOURNALIST जमाल की मंगेतर ने लिखा OPEN LETTER, की ये खास़ अपील
क्राउन प्रिंस पर लगाया था हत्या का आरोप

जमान खशोगी हत्या के बाद 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर एक खुफिया रिपोर्ट जारी की गई थी। इसमें पत्रकार खगोशी की हत्या का आरोप क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ऊपर भी लगाया गया था। बता दें कि सऊदी युवराज इस बात से इंकार करते रहे हैं कि उन्होंने जमाल खशोगी की हत्या के आदेश दिए थे। हालांकि अमेरिकी खुफिया विभाग की रिपोर्ट आधिकारिक रूप से अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन इससे यह तो साफ हो गया है कि बाइडेन प्रशासन का सउदी अरब को लेकर क्या रुख रहने वाला है।

justin bieber best performances 1024x1024 1 जस्टिन बीबर को JOURNALIST जमाल की मंगेतर ने लिखा OPEN LETTER, की ये खास़ अपील

बता दें कि सऊदी की एक अदालतने इस केस में 5 लोगों को पहले फांसी की सजा सुनाई थी। हालांकि बाद में उनकी सजा को 20 साल कैद में तब्दील कर दिया गया था।

justin bieber1 1 जस्टिन बीबर को JOURNALIST जमाल की मंगेतर ने लिखा OPEN LETTER, की ये खास़ अपील

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर 2018 को सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की इस्तांबूल स्थित सऊदी वाणिज्यदूतावास के अंदर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल,अमेरिकाने सउदी के राजकुमार पर किसी तरह की बंदिश लगाई है।

Related posts

मेरठ के पिन्टू मिश्र की पेंटिंग फ्रान्स इन्टरनेशनल आर्ट सम्मिट के लिए चयनित

bharatkhabar

मुंबई के मेकर अपार्टमेंट में लगी आग से 2 लोगों की मौत

shipra saxena

Aaj Ka Rashifal: 10 मई को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Rahul