featured बिहार

बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशे में धुत थाना प्रभारी ने की महिला से छेड़खानी

bihar बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशे में धुत थाना प्रभारी ने की महिला से छेड़खानी

कटिहार। बिहार में एक ओर जहां शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू करने के लिए सरकार एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वहीं राज्य के कटिहार जिले में नशे में धुत एक थाना प्रभारी द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पुलिस ने थाना प्रभारी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, कटिहार जिले के फलका थाना के प्रभारी सुनील कुमार पर आरोप है कि रविवार देर शाम गश्ती के दौरान नशे की हालत में उन्होंने बाजार में एक महिला के साथ छेड़खानी की। इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो वे आक्रोशित हो गए और थाना प्रभारी को बंधक बना लिया।

UP POLICE

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की जमकर पिटाई की तथा चप्पल-जूतों की माला पहनाई और उसे पूरे गांव में घुमाया। बाद में पुलिस अधीक्षक और अन्य थानों से पुलिस बलों के पहुंचने के बाद आरोपी थाना प्रभारी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया जा सका। फलका के पुलिस निरीक्षक सुनील पासवान ने सोमवार को बताया कि पीड़ित महिला के पति मोहम्मद जहांगीर के लिखित बयान के आधार पर फलका थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और आरोपी थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्घार्थ कुमार जैन ने तत्काल प्रभाव से आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। विदित हो कि बिहार में अप्रैल महीने से शराब पर प्रतिबंध है।

Related posts

10 मई को खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट, यात्रा के मद्देनजर ट्रस्ट ने शुरू की तैयारी

Sachin Mishra

अब सीबीआई बताएगी कपिल के आरोपों में है कितना दम

yogesh mishra

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल का बदला अंदाज, कहा- मैं हूं राम भक्त

Neetu Rajbhar