featured उत्तराखंड धर्म

10 मई को खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट, यात्रा के मद्देनजर ट्रस्ट ने शुरू की तैयारी

कपाट2 10 मई को खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट, यात्रा के मद्देनजर ट्रस्ट ने शुरू की तैयारी

देहरादून: श्रीहेमकुंड साहिब के कपाट इस साल अगामी 10 मई को श्रद्धलुओं के दर्शन के लिए खुल जाएंगे। इसी क्रम में गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने हेमकुंड यात्रा की तैयारियां बड़े जोरों शोरों पर शुरू कर दी है।

कपाट 10 मई को खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट, यात्रा के मद्देनजर ट्रस्ट ने शुरू की तैयारी

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ने सीएम रावत से मुलाकात की

मामले में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि उन्होंने इस मंगलवार को सीएम तीरथ सिंह रावत से सचिवालय में भेंट की। सीएम रावत के अदेशानुसार हेमकुंड साहिब मेनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट 1 जून की जगह अगामी 10 मई को खोलने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार अब हेमकुंड साहिब की यात्रा 10 मई से आरंभ हो जायेगी।

कपाट1 10 मई को खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट, यात्रा के मद्देनजर ट्रस्ट ने शुरू की तैयारी

कोरोना ने पिछले साल हेमकुंड यात्रा की थी बाधित

गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ने कहा कि पिछली बार कोरोना महामारी की वजह से हेमकुंड साहिब की यात्रा बाधित हुई थी, और यात्रा मार्ग में मौजूद व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचा था। लेकिन इस वर्ष यात्रा के लिए मौसम भी अनुकूल है। धाम के आस-पास ज्यादा बर्फ भी नहीं है। बहरहाल अप्रैल माह के शुरूआती हफ्ते से ही हमारी सेना की टीम धाम के रास्ते में मौजूद बर्फ को हटाने के क्रम में काम शुरू कर देगी।

गोविंद घाट से पहला जत्था होगा रवाना

हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने आगे बताया कि कपाट उद्घाटन से पूर्व गोविंद घाट से पहला जत्था रवाना होगा जिसके लिए मैनेजमेंट ट्रस्ट ने सीएम तीरथ सिंह रावत को आमंत्रित किया है।

धामों के कपाट खुलने की ये है विस्तृत जानकारी

बता दें कि हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि 10 मई है। गंगोत्री के कपाट 14 मई को खुलेेंगे। बात करें अगर यमुनोत्री धाम की तो वह भी 14 मई को खुलेगा। इसके साथ ही केदारनाथ धाम 17 मई और 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे।

 

 

 

 

Related posts

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले आतंकी हमला, अर्धसैनिक बलों के 3 जवान शहीद ,2 घायल

Shubham Gupta

RBI Recruitment 2021: ऑफिस अटेंडेंट के लिए जल्द करें आवेदन, कल आखिरी तारीख

Sachin Mishra

खट्टर ने बीफ बिरयानी और मेवात गैंगरेप घटनाओं को बताया छोटा

shipra saxena