featured Breaking News देश

डीएमके सांसद को थप्पड़ मारने वाली शशिकला संसद में रो पड़ीं

Sasikala डीएमके सांसद को थप्पड़ मारने वाली शशिकला संसद में रो पड़ीं

नई दिल्ली। 3 दिन पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर डीएमके सांसद को थप्पड़ मारने वाली राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को जयलल‍िता ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईए़डीएमके )से बाहर कर दिया। जयललिता ने राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के कारण निलंबित कर दिया। पार्टी ने कहा कि पार्टी का नाम खराब करने के लिए उन्हें निलंबित किया गया है।

Sasikala

वहीं इससे आहत शशिकला पुष्‍पा संसद में सोमवार को सांसद रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि ‘क्‍या सरकार मुझे बचाएगी? मुझे सुरक्षा की जरूरत है, मेरी जिंदगी को खतरा है।’ राज्‍यसभा में उन्‍होंने शिकायती लहजे में कहा, ‘मुझे संसदीय पद से इस्‍तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’

बता दें दोनों सांसदों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर ये भिड़ंत हुई, जिसके बाद एयरपोर्ट में मौजूद जवानों ने दोनों को अलग किया, दोनों एक ही फ्लाइट से चेन्नई जाने वाले थ। एआईए़डीएमके सांसद शशिकला ने डीएमके के लीडर त्रिचिशिवा को थप्पड़ मारा था। इसी बात पर जयललिता शशिकला से नाराज हो गईं। शशिकला के मुताबिक उनको इस घटना के बाद रिजाइन करने को कहा गया। हालांकि इसके लिए शशिकला ने त्रिचिशिवा से माफी भी मांगी।

Related posts

फिल्म रामसेतु का अयोध्या में मुहूर्त पूजन, अभिनेता अक्षय कुमार होंगे शामिल

Aditya Mishra

उत्तराखंडःफिल्मांकन को लेकर सूबे में अपार संभावनाएं

mahesh yadav

स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान,कहा- समाज में गैंग रेप होना आम बात

Breaking News