featured दुनिया देश

भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरीका के जनरल ने जताई चिंता

indo pak भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरीका के जनरल ने जताई चिंता

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका के एक वरिष्ठ जनरल ने भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अगर ऐसा ही रहा तो दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध होने का खतरा है।

indo pak भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरीका के जनरल ने जताई चिंता

सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सामने अपने बयान में यूएस सेंट्रल कमान के कमांडर जनरल जोसेफ वोटल ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से भारत परेशान और चिंतित है, जिसके कारण वो कोई बड़ा कदम उठा सकता है।

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तक का विकल्प आजमा लिया है। अनुमान जताते हुए उन्होंने कहा कि आतंकी हमलों और भारत की जवाबी कार्रवाई से दोनों देशों के बीच युद्ध के आसार और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कूटनीतिक तरीके से अलग-थलग करने की भारत की रणनीति से दोनों देशों के संबंधों में सुधार आने की उम्मीद कम है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार पूरे है जिससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वक्त आने पर हथियारों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Related posts

मध्य प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल, 50% बच्चों के साथ लगेंगी कक्षाएं, सीएम शिवराज ने लिया फैसला

Saurabh

विदेशी देनदारी को चुकाने के लिए पीएनबी खरीद रहा डॉलर

Rani Naqvi

पति ने पत्नी से मांगे 50 हजार, पत्नी के मना करने पर दिया ”तीन तलाक”

Breaking News