हेल्थ

चाॅकलेट इस तरह भगाएगी सर्दी-खांसी जुकाम को दूर

health चाॅकलेट इस तरह भगाएगी सर्दी-खांसी जुकाम को दूर

नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम शुरू होने के साथ ही कई लोग मौसम के इस बदलाव से काफी परेशान रहते हैं। अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोगों को सर्दियों के बजाय गर्मियों में सर्दी जुकाम और खांसी की परेशानी ज्यादा बनी रहती है।

ऐसे में लोगों के पास डाक्टर और दवाओं के अलावा कोई और जरिया नहीं रहता इस तरह की मौसमी बिमारियों से निपटने का। जी हां लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसे आप अपनी बीमारियों के इलाज के लिए खुशी-खुशी आपनाना पसंद करेंगे।

health चाॅकलेट इस तरह भगाएगी सर्दी-खांसी जुकाम को दूर

आपने शायद ही कभी सुना होगा कि चाॅकलेट सर्दी- खांसी से लड़ने में सहायक होती है। हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि चाकलेट लगातार हो रही खांसी को दूर करने में काफी सहायक है।

‘वैसे तो सैद्धांतिक रूप से यह तय हो चुका है कि एक डार्क चॉकलेट में काफी मात्रा में थियोब्रोमिन मिलता है मगर शोध में अभी भी इसकी सही खुराक तय होना बाकी है।

कोकोआ से बनने वाले चाॅकलेट में एक ऐसा प्राकृतिक तत्व होता है जिससे गले की खराश को दूर किया जा सकता है जो कि बाजारों में बिकने वाले अलग अलग तरह के कफ सिरप से ज्यादा कारगर साबित हो सकता है।

Related posts

सिद्धार्थनाथ सिंह: स्वाइन फ्लू के मरीजों का अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज

Srishti vishwakarma

डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम ने छपवाए पम्पलेट

Srishti vishwakarma

ये 5 सच जानकर आप कभी नहीं खाएंगे ‘फ्रोज़न फूड’! पहुंचा सकते हैं आपके दिल को नुकसान!

Shagun Kochhar