featured देश

…और जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामने लगने लगे मोदी-मोदी के नारे

33 2 ...और जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामने लगने लगे मोदी-मोदी के नारे

मुंबई। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा देश में कैसा है यह एकबार फिर से देखने को मिला है, इसी का उदाहरण देश की सबसे बड़ी नगरपालिका बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में मेयर चुनाव के वक्त तब देखने को मिला जब मेयर पद के लिए विश्वनाथ महादेश्वर की ताजपोशी हो रही थी इसी दौरान वहां पर मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। बीजेपी पार्षदों ने नारे लगाए।

33 1 ...और जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामने लगने लगे मोदी-मोदी के नारे

गौरतलब है कि भाजपा ने अपना समर्थन देते हुए बीएमएसी के नए मेयर के तौर पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ महादेश्वर का चुनाव किया है। इस बीच जब मेयर के नाम के लिए मुहर लग गई और नए मेयर की ताजपोशी होने लगी तब भाजपा के पार्षदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरु कर दिए, मामला यहीं नहीं थमा इसके जबाब में शिवसेना के सदस्यों ने भी ‘जय बाला साहेब’ के नारे लगाए।

विश्वनाथ महादेश्वर बने बीएमसी के नए मेयर– बीएमसी के लिए शिवसेना ने मेयर पद के लिए विश्वनाथ पांडुरंग महादेश्वर को चुना गया है, बुधवार को नए मेयर के लिए मतदान हुआ जिसमे उन्हें 171 मत प्राप्त हुए। आपको बता दें कि भाजपा ने भी नए मेयर को अपना समर्थन दिया है। बीएमसी चुनाव के बाद किसी पार्टी को पूर्ण समर्थन ना मिल पाने के बाद यह स्थिति साफ नहीं थी कि निकाय चुनावों में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। गौरतलब है कि बीएम सी चुनाव में शिवसेना को 84 और बीजेपी को 82 सीट मिली थी, इसके अलावा कांग्रेस को 31, एनसीपी को 9, मनसे को 7, सपा को 6 और एमआईएम को 3 सीट मिली।

Related posts

सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 2 हजार रु.

Anuradha Singh

शादी के सुनहरे सपने दिखाकर युवती के सामने बेनकाब हुआ रिश्तेदार

Shailendra Singh

आतंकवाद को खत्म करने में सभी अपना योगदान दें: सीएम योगी

Rani Naqvi