Breaking News featured यूपी

यूपी विस चुनावः आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू

up election 1 यूपी विस चुनावः आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण में आज 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। सातवें चरण में पूर्वाचल के सात जिलों जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, सोनभद्र और मिर्जापुर में मतदान हो रहे हैं। इसमें सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी कैंट और सबसे कम छह उम्मीदवार जौनपुर की कराकत सीट पर हैं।

election यूपी विस चुनावः आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू

मोदी की शाख दांव पर

सियारी दंगल के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वारासणी में भी मतदान है, जिसके कारण यहां पर उनकी शाख दांव पर लगी हुई है। भाजपा को वाराणसी की सभी सीट पर जीत दर्ज करना मोदी की शान से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि सभी विरोधी दलों द्वारा रैली के दौरान मोदी पर लगातार वार किए गए।

सभी राजनेता रोड पर

वाराणसी के रोड शो को जीतने के लिए सभी राजनेता रोड पर उतर आए। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो करके जनता के दिलों में उतरने की कोशिश। मोदी के रोड शो के दौरान वाराणसी की सड़कें भाजपा के रंग में रंगी नजर आई। मोदी के रोड शो के बाद राहुल और अखिलेश ने रोड शो के जरिए अपनी ताकत दिखाई। दोनों राजनेताओं के रोड शो के दौरान डिम्पल यादव भी शरीक हुईं।

Related posts

BMC चुनाव : वोट डालने पहुंचा बॉलीवुड, कहा जरुर डालें वोट

shipra saxena

मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजने से पहले ये क्या करने जा रहा नासा?

Mamta Gautam

8 फरवरी 2022 का पंचांग: मंगलवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar