featured देश

BMC चुनाव : वोट डालने पहुंचा बॉलीवुड, कहा जरुर डालें वोट

collage BMC चुनाव : वोट डालने पहुंचा बॉलीवुड, कहा जरुर डालें वोट

मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा और उसकी गठबंधन पार्टी शिवसेना के बीच प्रतिष्ठा की जंग बन चुके मुंबई महानगरपालिका की 227 सीटों पर मतदान जारी है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर नगर निगम चुनाव के लिए भारत महिला विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला।

collage BMC चुनाव : वोट डालने पहुंचा बॉलीवुड, कहा जरुर डालें वोट

मुंबई में भी राजनीति के दिग्गजों के अलावा फिल्म जगत की हस्तियां भी वोट डालने के लिए पहुंच रही हैं। फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अलावा रेखा, गीतकार गुलजार और अंबानी परिवार की बहू टीना अंबानी ने भी मतदान किया। वहीं, मशहूर निर्देशक जोया अख्तर ने बांद्रा के माउंट मेरी स्कूल में मतदान किया।

जबकि फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने वोट डालने के बाद कहा कि मैंने अपने दिन की शुरुआत वोट डालने के साथ की है। हमारे देश और इसके विकास के लिए वोट डालना हमारा कर्तव्य है। इस दौरान उन्होंने अन्य लोगों को भी मतदान के लिए घर से बाहर निकलने की अपील की। इस बीच, एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन दीपक पारेख ने भी अपनी वोट डाला।

VOTE BMC चुनाव : वोट डालने पहुंचा बॉलीवुड, कहा जरुर डालें वोट

बीएमसी चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है जिनमें उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फणनवीस भी शामिल है क्योंकि गठबंधन टूटने के बाद दोनों पार्टियां इस चुनाव में अपना पराक्रम साबित करने में जुटी है। हालांकि अगर सियासी समीकरण की ओर नजर डालें तो साल 2012 के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना एक साथ मिलकर लड़ी थी जिसमें शिवसेना ने 75 सीटें जीती जबकि 2007 में शिवसेना के खाते में 84 सीटें आई थी। वहीं भाजपा ने साल 2012 में 31 और 2007 में 28 सीटों पर कब्जा जमाया था।

Related posts

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

Pradeep sharma

सोनम का रिसेप्शन: एक्स गर्लफ्रेंड के सामने आलिया के साथ पोज देते दिखे रणबीर, देखें तस्वीरें

rituraj

जम्मू-कश्मीर: पाक की नापाक साजिश, कठुआ में BSF ने एक और सुरंग का पता लगाया

Aman Sharma