Breaking News featured यूपी

यूपी विस चुनावः आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू

up election 1 यूपी विस चुनावः आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण में आज 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। सातवें चरण में पूर्वाचल के सात जिलों जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, सोनभद्र और मिर्जापुर में मतदान हो रहे हैं। इसमें सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी कैंट और सबसे कम छह उम्मीदवार जौनपुर की कराकत सीट पर हैं।

election यूपी विस चुनावः आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू

मोदी की शाख दांव पर

सियारी दंगल के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वारासणी में भी मतदान है, जिसके कारण यहां पर उनकी शाख दांव पर लगी हुई है। भाजपा को वाराणसी की सभी सीट पर जीत दर्ज करना मोदी की शान से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि सभी विरोधी दलों द्वारा रैली के दौरान मोदी पर लगातार वार किए गए।

सभी राजनेता रोड पर

वाराणसी के रोड शो को जीतने के लिए सभी राजनेता रोड पर उतर आए। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो करके जनता के दिलों में उतरने की कोशिश। मोदी के रोड शो के दौरान वाराणसी की सड़कें भाजपा के रंग में रंगी नजर आई। मोदी के रोड शो के बाद राहुल और अखिलेश ने रोड शो के जरिए अपनी ताकत दिखाई। दोनों राजनेताओं के रोड शो के दौरान डिम्पल यादव भी शरीक हुईं।

Related posts

ऑल वूमेन एक्सपीडिशन के तहत 15 महिलाएं बनेंगी पर्वतरोहण विजेता, शीतल करेंगी टीम का नेतृत्व

Trinath Mishra

कानपुर देहात में बारिश का कहर, मलबे में दबने से महिला की मौत, 2 घायल

Shailendra Singh

शिवपाल के खिलाफ पार्टी में षड्यंत्र हो रहा है – मुलायम सिंह

bharatkhabar