featured खेल देश

हरियाणा सरकार के वादा पूरा करने का इंतजार : साक्षी मलिक

Sakshi Malik हरियाणा सरकार के वादा पूरा करने का इंतजार : साक्षी मलिक

चंडीगढ़। रियो ओलंपिक में देश को अपनी प्रतिभा से फक्र महसूस कराने वाली साक्षी मलिक हरियाणा सरकार से काफी खफा है…ये बात हम नहीं बल्कि कास्य पदक विजेता का ट्वीट कह रहा है। साक्षी ने कहा कि मेडल जीत कर मैंने तो अपना वादा पूरा कर दिया लेकिन हरियाणा सरकार कब अपना वादा पूरा करेगी।

इसके साथ ही साक्षी ने लिखा, मेरे ओलंपिक पदक जीतने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा घोषणाएं क्या मीडिया के लिए ही थीं?

 

हालांकि साक्षी के ट्वीट के कुछ देर बाद ही हरियाणा खेल मंत्री अनिज विज ने जवाब देते हुए ट्वीट किया कि मेडल जीतने के बाद भारत पहुंचते ही उन्हें 2.5 करोड़ की राशि दे दी गई थी।

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साक्षी ने एमडीयू में नौकरी मांगी थी लेकिन वहां पर इनके मुताबिक कोई भी पोस्ट नहीं थी। फिर भी कई पोस्ट बनाने की मंजूरियां देकर हमने एमडीयू मैनेजमेंट को लेटर लिख दिया है और एमडीयू इसके सर्विस रुल तैयार करके नौकरी देगी। बता दें कि हाल ही में हुए रियो ओलिंपिक खेलों में कोई भी भारतीय खिलाड़ी गोल्ड मेडल नहीं जीत सका था। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला वर्ग में सिल्वर जबकि पहलवान साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता था।

Related posts

आईएसआईएस के आका बगदादी को खाने में दिया गया जहर

shipra saxena

एक तरफा प्यार में पागल युवक ने कर दी ये अपराध

Vijay Shrer

पूजा भट्ट का ट्रोलर्स को करारा जवाब

Kumkum Thakur