Breaking News featured दुनिया

आईएसआईएस के आका बगदादी को खाने में दिया गया जहर

poison given to ISIS boss Baghdadi in food hospitalized आईएसआईएस के आका बगदादी को खाने में दिया गया जहर

बगदाद। आईएसआईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी और उसके तीन साथियों में खाने में जहर मिलाने की खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बगदादी की हालत काफी गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन कहां पर भर्ती कराया गया है फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद आईसिस ने खाने में जहर मिलाने वाले को पकड़ने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है।

poison-given-to-isis-boss-baghdadi-in-food-hospitalized

इस बात की जानकारी ईरानी मीडिया के हवाले से मिली है। लेकिन बगदादी के अलावा तीन अन्य के बारे में पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि अबु बकर अल बगदादी आतंकी संगठन अल-कायदा को तोड़कर आईएस के रूप में स्वतंत्र संगठन बनाने का जिम्मेदार माना जाता है। बगदादी के नेतृत्व में आईएस साल 2013 में पूरी सीरिया और इराक के अधिकांश हिस्सों में फैल गया और लगातार इस आतंकी संगठन का कहर सीरिया में देखा जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले बगदादी के कई बार मारे जाने की खबर भी सामने आई है। सितंबर 2014 और अप्रैल 2015 में भी उसकी मौत का दावा किया गया था लेकिन वह जिंदा था। लेकिन हर बार वह बच निकला। अमेरिका ने अक्टूबर 2011 में बगदादी को आधिकारिक रूप से आतंकवादी घोषित किया और उसे पकड़ने या मारने के लिए सूचना देने वाले को 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है।

Related posts

रोड एक्सीडेंट से बचने के लिए उपायों को दी जाए प्राथमिकता : गडकरी

shipra saxena

पश्चिमी त्रिपुरा के दो सूक्ष्म पर्यवेक्षक, तीन चुनाव अधिकारी निलंबित

bharatkhabar

माल्टा में हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद गद्दाफी समर्थकों ने किया आत्मसमर्पण

shipra saxena