यूपी

अमहट पुल टूटने से कई गावों का संपर्क टूटा, कार्यवाही में देरी को लेकर हियुवा ने खोला मोर्चा

225 अमहट पुल टूटने से कई गावों का संपर्क टूटा, कार्यवाही में देरी को लेकर हियुवा ने खोला मोर्चा

बस्ती। बस्ती शहर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक अमहट पुल के टूट जाने से के दो दर्जन से ज्यादा गाँवो का संपर्क टूट गया है। पंद्रह दिन पूर्व टूटे इस पुल को बनाये जाने की कोई शुरुआत न होता देख जिले की हिन्दू युवा वाहिनी ने मोर्चा खोल दिया है।

225 अमहट पुल टूटने से कई गावों का संपर्क टूटा, कार्यवाही में देरी को लेकर हियुवा ने खोला मोर्चा

हिन्दू युवा वाहिनी ने जल्द बनवाने के लिए जिले के अधिकारियो को ज्ञापन दिया और पुल को जल्द से जल्द बनाने की अपील करते हुए चेतावनी भी दी है कि अगर निर्माण नहीं शुरू हुआ तो आंदोलन भी किया जा सकता है। आपको बता दे कि ओवरलोड ट्रक के पुल पर गुजरने से डेढ़ सौ साल पुल टूट गया था । जिसके चलते लोगो का संपर्क शहर से टूट गया था । हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अज्जू हिन्दुस्तानी ने पुल को वही न बनाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।

rp rakesh giri basti अमहट पुल टूटने से कई गावों का संपर्क टूटा, कार्यवाही में देरी को लेकर हियुवा ने खोला मोर्चा -राकेश गिरी

Related posts

पहले दिन 25 बूथों पर फ्रंट लाइन वर्करों को लगेगा टिका

sushil kumar

यूपी में भगवाकरण को लेकर अखिलेश ने सरकार पर कसा तंज, रंग बदलने से नहीं होगा विकास

Breaking News

यूपी में कोरोना का कहर, लखनऊ में 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 6598 नए केस

Shailendra Singh