Breaking News featured देश

पाक दुश्मनों पर कर रहा है कैमिकल अटैक : मनोहर पर्रिकर

manohar parrikar पाक दुश्मनों पर कर रहा है कैमिकल अटैक : मनोहर पर्रिकर

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि हमें मिली रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश से बदला लेने के लिए रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा इस बात के फिलहाल कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।

manohar parrikar पाक दुश्मनों पर कर रहा है कैमिकल अटैक : मनोहर पर्रिकर

दिल्ली में आयोजित रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानि डीआरडीओ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और उत्तरी हिस्सों से ऐसी कई रिपोर्ट मिल रही है और मैंने तस्वीरों को भी देखा है। इन तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है कि वहां पर रहने वाले स्थानीय लोगों के शरीर पर चकत्ते या फिर किसी केमिकल हथियार से प्रभावित नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने बताया कि ये सभी तस्वीरें विचलित करने वाली थी।

इसके साथ ही मनोहर पर्रिकर ने कहा कि फिलहाल अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते लेकिन इतना जरुर कह सकते हैं कि भारत किसी भी तरह की जंग के लिए तैयार रहना चाहिए। देश पर न्यूक्लियर केमिकल या फिर बायलॉजिकल हमले का खतरा हो या ना हो लेकिन देश आने वाले समय में आने वाली ऐसी किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान की सूफी दरगाह पर हमला हुआ था और इसकी जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी लेकिन पाक सरकार ने कहा था कि इस हमले को अफगानिस्तान के जमात-उल-अहरार गुट ने अंजाम दिया है। इसके बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 76 मोस्टवांटेड आतंकियों की लिस्ट सौंपी थी। इसके साथ ही कहा कि उन्हें तुंरत हमारे हवाले किया जाए। जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान ने अब तक पाक को कोई जवाब नहीं दिया है और पाकिस्तान ने हमले की तैयारी कर ली थी।

Related posts

आज और कल दो दिन मनाई जाएगी मकर सक्रांति

Vijay Shrer

सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ये फूड कॉम्बिनेशन, क्या कहता है आयुर्वेद?

pratiyush chaubey

तेजस्‍वी को ज्ञान की कमी, लोकतंत्र में ‘बबुआगिरी’ काम नहीं आता- जदयू

rituraj