featured Breaking News देश

महंगाई को लेकर चिदंबरम का जेटली पर पलटवार

jeitly chidambram महंगाई को लेकर चिदंबरम का जेटली पर पलटवार

नई दिल्ली। महंगाई को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने शुक्रवार को वित्त मंत्री के दावे को ‘जादू-टोने वाला आंकड़ा’ करार दिया। जेटली ने गुरुवार को कहा था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पिछली सरकार से उन्हें विरासत में दोहरे अंकों में मुद्रास्फीति मिली थी। चिदंबरम ने ट्वीट किया, “वित्त मंत्री ने कहा कि संप्रग सरकार मुद्रास्फीति दोहरे अंकों में छोड़कर गई थी। जून 2014 में सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) 6.77 था और डब्ल्यूपीआई (थोक मूल्य सूचकांक) 5.66 था। क्या वित्त मंत्री ने दोनों संख्याओं को जोड़ दिया है? जादू-टोने वाला आंकड़ा!”

jeitly_chidambram

संप्रग की पिछली सरकार में चिदंबरम वित्त मंत्री थे। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाला संप्रग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से हार गया था, जिसके बाद राजग सरकार सत्ता पर काबिज हुई थी। जेटली ने गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा महंगाई के मुद्दे को उठाने के जवाब में कहा था कि संप्रग सरकार के अंतिम दो वर्षो में मुद्रास्फीति दोहरे अंकों में रही, साल 2012-13 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 10.2 फीसदी था।

वित्त मंत्री ने कहा कि जब भाजपा ने सत्ता संभाली, तब यह लगभग 9.5 फीसदी था, जिसे 5.77 फीसदी तक लाया गया। जेटली ने कहा, “दो साल तक खराब मॉनसून से जूझने के बाद भी हम चीजों का दाम नियंत्रण में रखने में सक्षम रहे हैं। खराब मॉनसून के कारण ही खाद्य महंगाई दर में इजाफा हुआ है।” कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य जेटली द्वारा ‘गलत आंकड़ों’ का हवाला देने के मामले को सदन के दोनों सदनों में उठाएंगे।

Related posts

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ 6 साल के बच्चे का नाम,रंग लाई लॉकडाउन की मेहनत

Aditya Mishra

सपा में शामिल हुए सैकड़ों लोग

Aditya Mishra

जेडीयू सांसद अली अनवर हुए पार्टी से निलंबित, व्हिप तोड़ विपक्ष की मीटिंग में हुए शामिल

piyush shukla