यूपी Breaking News

संगम नगरी में 138 देशों के वैज्ञानिकों का जमावड़ा

hotel संगम नगरी में 138 देशों के वैज्ञानिकों का जमावड़ा

इलाहाबाद। संगम नगरी में आज का दिन बेहद ही खास होने वाला है। आज संगम नगरी इलाहाबाद में तीन दिन तक के लिए 138 देशों के वैज्ञानिकों का जमावड़ा शुरु हो गया है। इन वैज्ञानिकों में अधिकतर अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) हैं। ये सब तीन दिन तक नैनो मटेरियल्स और नैनो टेक्नालॉजी पर चर्चा करेंगे और नई पीढ़ी को विज्ञान से वैश्विक स्तर पर निपुणता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

hotel संगम नगरी में 138 देशों के वैज्ञानिकों का जमावड़ा

बताया जा रहा है कि सम्मेलन के कोऑर्डिनेटर और स्वीडेन में प्रोफेसर डॉ. आशुतोष तिवारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबद में होटल कान्हा श्याम में बुधवार को 3 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जापान के प्रोफेसर हिसातोषी कोबायाशी होंगे। उत्तर प्रदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव आर के तिवारी और भारत सरकार में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ आनंद एस खाटी भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान दुनिया भर से आये वैज्ञानिक कई सत्रों में नैनो मटेरियल्स और नैनो टेक्नालाॅजी पर चर्चा करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सम्मेलन के अंत में वैज्ञानिकों को उनके काम के आधार पर मेडल भी दिया जाएगा।

Related posts

बीआरओ ने बनाई सड़क को भी डबल लेन में तब्दील करने की योजना, चीन सीमा से सटे नीती गांव तक होगा सड़क चौड़ीकरण

Trinath Mishra

भारत और श्रीलंका के तटरक्षक बल समुद्री मुद्दों के हल के लिए सहयोग को मजबूत बनाने पर सहमत

bharatkhabar

इंतजार खत्म! आज दोपहर घोषित होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Shailendra Singh