featured देश

जेएनयू देशद्रोह मामला: चार्जशीट में कन्हैया को मिल सकती है क्लीन चिट!

jnu जेएनयू देशद्रोह मामला: चार्जशीट में कन्हैया को मिल सकती है क्लीन चिट!

नई दिल्ली। बीते साल 9 फरवरी को जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए जाने वाले मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक देशद्रोह केस में पुलिस ने चार्जशीट का ड्राफ्ट तैयार है और वो उसे जल्द ही दाखिल कर सकती है। लेकिन उससे पहले वो कानूनी राय भी ले सकती है। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि ये चार्जशीट मुख्य रुप से उमर और अनिर्बान के खिलाफ होगी जबकि कन्हैया को क्लीन चिट दी जा सकती है। कहा जा रहा है कि इसके पीछे की अहम वजह जांच में पुलिस को कन्हैया के खिलाफ सबूत ना मिलना है। इसके साथ ही इस मामले में कश्मीर के बाहरी 9 लोगों की पहचान भी की जा चुकी है।

jnu जेएनयू देशद्रोह मामला: चार्जशीट में कन्हैया को मिल सकती है क्लीन चिट!

इस चार्जशीट को सेक्शन 121 ए और कई दूसरे आपराधिक षड़यंत्र के तहत तैयार किया गया है। इसके साथ ही इस ड्राफ्ट में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जुड़ी 40 वीडियो के फॉरेंसिक रिपोर्ट को भी शामिल किया गया है।

बता दें कि 9 फरवरी 2016 को जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान देशद्रोही नारे लगाए गए थे। इस नारेबाजी के चलते उमर खालिद, अनिर्बान और कन्हैया कुमार समेत 19 लोगों पर अनुशासनहीनता में दोषी करार किया गया था। इन लोगों के ऊपर देशद्रोह से जुड़ी धाराएं लगीं जिसके बाद इन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि बाद में सभी को जमानत मिल गई थी।

Related posts

यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कंटेनर से टकराकर अनियंत्रित बस खाई में पलटी, 1 यात्री की मौत

Rahul

मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद पहुंचे रामलला के दरबार, पूजा-अर्चना कर 2022 में मांगी जीत की दुआ

Rahul

10 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul