यूपी

जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का दौरा, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

55 जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का दौरा, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

हमीरपुर। सोमवार को जिलाधिकारी ने गल्लामंडी का दौरा कर मतगणना स्थल का जायजा लेकर मतदान कराने के लिये तैयारियों के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक व अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। नवागुन्तक जिलाधिकारी विशाख ने पुलिस अधीक्षक एके त्रिपाठी के साथ नवीन गल्लामंडी मे बनाये गये ईवीएम स्ट्रांगरूम का निरीक्षण किया।

55 जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का दौरा, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने सीआईएसएफ के इंचार्ज से स्ट्रांगरुम की सुरक्षा के बावत जानकारी हासिल की इसके बाद जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्हांने कहा कि हमीरपुर सदर व राठ विधानसभा की मतगणना एक साथ शुरू होगी इसलिए दोनो विधानसभा के लिये 14-14 टेबल लगायी जायेगी। मतगणना स्थल मंडी चबूतरा को चारों तरफ से टीनशेड लगाकर बंद कराया जायेगा, अंदर टेबलों के मध्य मे पांच पांच फिट ऊंची जाली लगायी जायेगी ताकि मतगणना के दौरान मौजूद रहने वाले प्रत्याशियों के एजेंट के मध्य टेबुल से दूरी बनी रहे। दोनो विधानसभा की मतगणना के लिये ईवीएम ले जाने के लिये अलग अलग रास्ते बनाये जायेगें,आर ओ टेबिल की व्यवस्था दोनो विधानसभा की मतगणना के स्थल के मध्य होगी जिससे राउण्ड प्रति राउण्ड परिणाम घोषित किया जा सके।

मतगणना स्थल के सामने बनी सी श्रेणी की दुकानों के बरामदे मे मीडिया सेन्टर बनाया जायेगा,उन्होने समय से सभी तैयारियां पूरी करने के लिये अधीनस्थो को निर्देश भी दिये उन्होने पानी बिजली व सफाई की बेहतर व्यवस्था के भी आदेश दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के अलावा अपर जिलाधिकारी डा राजेश प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक बी के मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी ए बी सिंह,एसडीएम सदर आर बी तिवारी,एसडीएम मौदहा रिजवान अली,एसडीएम राठ आर एस वर्मा, अतिरिक्त एसडीएम ब्रजेश कुमार,अधिशाषी अभियंता विद्युत एस के श्रीवास्तव, अवर अभियंता जगदीश प्रसाद,बीडीओ सुमेरपुर विजय शंकर शुक्ला,ई ओ नगर पंचायत नीतू सिंह,मंडी सचिव देवकुमार पोरवाल के अलावा लोक निर्माण विभाग व जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।

RP SANTOSH KUMAR जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का दौरा, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश -सन्तोष चक्रवर्ती

Related posts

Lucknow: आखिर क्या है डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट और क्यों आईएमए ने मनाया विरोध दिवस, यहां जानिए  

Shailendra Singh

भाजपा सरकार पर बरसे राहुल गांधी

piyush shukla

लखनऊ: पूर्वांचल में उफान पर नदियां, दर्जनों गांवों में घुसा पानी

Shailendra Singh