Breaking News featured देश

यूपी चुनावः पांचवे चरण में हुई 57 प्रतिशत वोटिंग

vote 2 यूपी चुनावः पांचवे चरण में हुई 57 प्रतिशत वोटिंग

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश चुनाव के पांचवे चरण में हुए मतदान में कुल 57 फीसदी लोगों ने मतदान किया। 11 जिलों के 51 सीटों पर हुआ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेस कर इस बात की जानकारी दी है। गौरतलब है कि यूपी चुनाव के अब तक के हुए चुनाव के पांचवे चरण में सबसे मे वोटिंग हुई है और मतदान का प्रतिशत 60 को भी पार नहीं कर सका।vote 2 यूपी चुनावः पांचवे चरण में हुई 57 प्रतिशत वोटिंग

चुनाव आयोग ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि शाम 5 बजे के बाद भी कई स्थानों पर लोगों की लाइनें देखी गईं, कई स्थानों पर ईवीएम मशीन में खराबी के चलते मतदान देरी से शुरु हुआ, उन स्थानों पर मतदान देर तक चला। आपको यहां पर बता दें कि पिछले चार चरणों में हुए मतदान में वोटिंग प्रतिशत लगातार 60 से 65 के बीच बना हुआ था, जबकि आज अपेक्षाकृत कम लोग वोट के लिए आए। पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिन 51 विधानसभा सीटों पर नेताओं की किस्मत का फैसला अब ईवीएम में कैद हो चुका है। यह चरण सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि 2012 के विधानसभा चुनाव में इनमें से करीब 80 फीसदी सीट इन्हीं दोनों पार्टियों ने जीती थी। पिछली बार सपा के खाते में क्षेत्र की 37 सीटें गई थीं, तो वहीं भाजपा और कांग्रेस को पांच-पांच सीटें मिली थीं, जबकि बसपा को तीन और पीस पार्टी को दो सीटें हासिल हुई थी।

Related posts

जरूरत पड़ने पर संविधान ताक पर रखकर 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा: भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह

Rani Naqvi

पीएम मोदी का विरोधियों पर प्रहार: मेरी फैसले कड़क चाय की तरह

bharatkhabar

किरण बाला द्वारा विवाह किए जाने के बाद शिरोमणि कमेटी है परेशान

Rani Naqvi