featured देश राज्य

किरण बाला द्वारा विवाह किए जाने के बाद शिरोमणि कमेटी है परेशान

sikh किरण बाला द्वारा विवाह किए जाने के बाद शिरोमणि कमेटी है परेशान

पटियाला। सिख पाक जत्थों में शामिल होकर पाक पहुंची किरण बाला द्वारा विवाह किए जाने के बाद जहां शिरोमणि कमेटी परेशान हो गई है, वहीं यह भी रहस्य खुलने लगा है कि किरण बाला को पाक जत्थे में शामिल किए जाने को लेकर शिरोमणि अकाली अधिकारी द्वारा सिफारिश की गई थी।

sikh किरण बाला द्वारा विवाह किए जाने के बाद शिरोमणि कमेटी है परेशान

बता दें कि इस रहस्य के बाद अकाली दल के एक मंत्री का नाम भी खुलकर सामने आने लगा है, जिसने किरण बाला को पाक भेजने में अहम रोल अदा किया है। इस पूरे मामले से बच निकलने के लिए शिरोमणि कमेटी ने मामले की जांच के लिए फिर सब-समिति बनाई है। शिरोमणि कमेटी द्वारा किरण मामले पर भारतीय एजैंसियों पर असफलता का दोष मढ़कर पीछा छुड़ाने की कोशिश की जा रही है।

वहीं सिख जत्थे में शामिल हो पाक पहुंचकर जत्थे से अलग होकर किरण बाला ने धर्म परिवर्तन करके लाहौर के हिंगरवाल के वासी मोहम्मद आजम के साथ विवाह रचाया है, जिसे पाक नागरिकता देने बारे फैसला सोमवार को आना है, परन्तु सच्चाई यह है कि किरण बाला पहले से ही लाहौर वासी के संपर्क में थी। किरण बाला राजनीतिक अकाली नेताओं के साथ नजदीकी बनाकर सिख जत्थे में शामिल हुई और पाक पहुंचने में सफल हुई।

Related posts

किसान आंदोलन का 17वां दिन, आज टोल प्लाजा फ्री और राजमार्ग जाम!

Shagun Kochhar

धूप में जाकर न खेलने देने से छुब्ध किशोरी ने लगाई फांसी, परिवार परेशान

bharatkhabar

30 सितंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul