featured यूपी

लखनऊ: पूर्वांचल में उफान पर नदियां, दर्जनों गांवों में घुसा पानी

लखनऊ: पूर्वांचल में उफान पर नदियां, दर्जनों गांवों में घुसा पानी

लखनऊ: पूर्वाचल के जिलों में बाढ़ का कोहराम जारी है। यहां गंगा नदी के साथ-साथ घाघरा ने भी भारी तबाही मचाई हुई है। पूर्वाचल के कई जिलों के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। दर्जनों गांवों से संपर्क भी टूट चुका है। मिर्जापुर भारी बाढ़ से छानबे और चुनार के साथ कोन ब्लाक के कई गांव में पानी भर चुका है।

बाढ़ के पानी से टम्मनगंज और रैपुरिया का सड़क सपंर्क टूट जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पानी इतना भर गया है कि शवदाह गृह में भी बाढ़ का पानी भर गया। पानी भरने से लोगों को अंतिम संस्कार करने में भी परेशानी हो रही है। भदोही जिले में भी बाढ़ के पानी से कई खेत डूब गए है।

चंदौली जिले में बुलआ गांगा घाट डूबने के बाद पानी बाजार तक में भर गया। यहां कई जगह चार फिट तक पानी बढ़ा है। जिले के कई क्षेत्र में पानी भरने से लोगों परेशान है। गाजीपुर में भी पानी खतरें के निशान से उपर आ गया है। यहां प्रशासन ने अलर्ट जारी किया।

पूर्वाचल के गाजीपुर जिले का श्मशान घाट में पानी भर चुका है। यहां लोगों को दाह संस्कार करने में काफी परेशानी हो रही है।
एनडीआरएफ की टीम गंगा नदी और वरुणा में पेट्रोलिंग कर रही है। इसके साथ रोहनिया विधायक ने बाढ़ वाले इलाकों में दौरा कर लोगों का का हाल जाना।

Related posts

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिल रही है धमकियां, सरकार से की गनर की मांग

mahesh yadav

विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर ने छात्र-छात्राओं को बांटी ड्रेस

Pradeep sharma