featured यूपी

बिजली के तार छूकर देखो लाइट आती है या नहींः अखिलेश

akhliesh yadav 8 बिजली के तार छूकर देखो लाइट आती है या नहींः अखिलेश

देवरिया। छठे चरण के मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए अखिलेश यादव ने देवरिया में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने फिर से मोदी के कोर्ट पहनने और भाषण कॉपी करने की बात कही। आगे बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार बननी होती है अंतिम चरण में सबसे ज्यादा वोट उसी को मिलते हैं।

akhliesh yadav 8 बिजली के तार छूकर देखो लाइट आती है या नहींः अखिलेश
अखिलेश यादव की के संबोधन की खास बातें

– जिन जगहों पर आखिरी चरणों में चुनाव होता है, वहां लोग जिसकी सरकार बन रही है उसी को वोट करते हैं।

– प्रधानमंत्री जी सिर्फ मन की बात करते हैं, काम की बात कब करेंगे।

– प्रधानमंत्री जी नकल की बात करते हैं, मैं पूछना चाहता हूं आपने जो लाखों का सूट पहना था वो किसकी नकल थी।

– समाजवादी लोग तो हाथ छोड़कर भी साइकिल चला लेते हैं।

– बिजली के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग कहते हैं यूपी में बिजली नहीं आती जरा तार छूकर देख लें बिजली आती है या नहीं।

– समाजवादी लोग श्मशान और कब्रिस्तान की नहीं, लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात करते हैं।

– मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो भाषण पढ़ रही होती हैं तो पूरी सभा में लोग सो रहे होते हैं।

– गठबंधन को लेकर कहा कि ये दो कुनबों का नहीं दो युवाओं का गठबंधन है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। हम अपनी सरकार में मंडियों की बेहतर व्यवस्था करके किसानों की सहायता करेंगे। हमने कई शहरों में बिजली के तार अंडरग्रॉउंड किए, ताकि बिजली की व्यवस्था बेहतर हो। अब बिजली की समस्या से निपटने के लिए तारों को अंडरग्रॉउंड कर रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम यूपी को तरक्की-विकास के रास्ते ले जाएंगे। आने वाले समय में सभी गरीबों को समाजवादी पेंशन, कोई गरीब नहीं छूटेगा। इसके अलावा हम राशन के लिए बेहतर व्यवस्था करेंगे, सभी गरीबों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि आगरा-एक्सप्रेसवे पर सबसे बेहतरीन विमान उतारकर हमने उद्घाटन किया।

Related posts

Coronavirus Case In India: फिर से लौट रहा कोरोना, देश में 2183 मरीज संक्रमित, 214 लोगों की मौत

Rahul

सीएम योगी ने किया सम्राट मिहिर भोज मूर्ति का अनावरण, गौतम बुद्ध नगर को दी कई सौगात

Rani Naqvi

मायावती के चहेते अधिकारी ने लगाया आरोप, बसपा के शासनकाल में कमज़ोर किया गया एससी/एसटी एक्ट

rituraj