मनोरंजन

क्यों वोट करने से दूर भागते हैं आलिया और खिलाड़ी अक्षय

alia क्यों वोट करने से दूर भागते हैं आलिया और खिलाड़ी अक्षय

मुंबई। हाल ही में मुंबई में हुए महानगर चुनावों में यूं तो सभी बॉलीवुड सितारो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वोट किया। साथ ही इन्होने आम लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन दूसरी तरफ ऐसे भी स्टार्स है जिन्होने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। आपको बता दें इस लिस्ट में बॉलीवुड के स्टंट मैन अक्षय कुमार और करण की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया भट का भी नाम शामिल है।

alia क्यों वोट करने से दूर भागते हैं आलिया और खिलाड़ी अक्षय

यूं तो अक्षय एक अच्छे स्टार होने के साथ-साथ जागरुक नागरिक भी है लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है की अक्षय ने वोट नहीं दिया बल्कि अक्षय कभी भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लेते इसी तरहा आलिया भी कभी वोट नहीं डालती इसका कारण यह है की दोनों में से किसी के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है। अक्षय और आलिया दोनों को ही विदेशी नागरिकता प्राप्त है।

वैसे तो अक्षय कुमार दिल्ली में पढ़े लिखे है लेकिन तकनीकी तौर पर अक्षय कनाडा के नागरिक है, इसलिए वो भारत में मतदान नहीं कर सकते। इसी तरह आलिया भट्ट को ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त है। आलिया की मां सोनी राजदान भी ब्रिटिश नागरिक हैं। इसी लिस्ट में एक नाम और शामिल है वो नाम है आमिर खान के भांजे इमरान का। इमरान के पास अमेरिकन नागरिकता है, लिहाजा वे भी भारत में मतदान नहीं कर सकते।

गौरतलब है की एक जमाने में अमिताभ बच्चन के बारे में भी चर्चा थी कि वे अमेरिका की नागरिकता ले चुके हैं। यह उस वक्त की बात है जब बोफोर्स कांड में उनका नाम आया था। बाद में अमिताभ ने इसका खंडन किया और हमेशा मतदान करते रहे, लेकिन इस बार मुंबई महानगर पालिका के चुनावों में मतदान न करने को लेकर वो और पूरा बच्चन परिवार सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार बना।

Related posts

कंगना ने सभी को विश किया क्रिसमस, लिखा- सभी त्योहारों का सम्मान करने वालों को बधाई

Shagun Kochhar

बेटों के नाम को लेकर बोले सैफ -‘दुनिया एक जैसी नहीं

Kalpana Chauhan

अब फिल्मों में अश्लीलता नहीं सिर्फ हॉरर चाहिएः विक्रम भट्ट

Vijay Shrer