राजस्थान

एसएमएस अस्पताल में हुआ लीवर का सफल ट्रांसप्लांट

kidney transplant एसएमएस अस्पताल में हुआ लीवर का सफल ट्रांसप्लांट

जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल ने शनिवार सुबह पहली बार लीवर का सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट हुआ। डोनर के दिल का दिल्ली में ट्रांसप्लांट किया जाएगा। दिल को विमान से आज तडके दिल्ली भेजा गया। उल्लेखनीय है कि कोटपूतली के ललाना गांव निवासी डोनर दीपक मौत के बाद चार जिंदगियों को रोशन कर गया। दीपक के परिजनों ने लीवर और दिल के अलावा दोनों किडनी भी दान की थी। दो मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन भी आज एसएमएस अस्पताल में होना है।

kidney transplant एसएमएस अस्पताल में हुआ लीवर का सफल ट्रांसप्लांट

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने इस उपलब्धि के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज और एम्स दिल्ली से आए चिकित्सकों को बधाई दी है। एसएमएस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बताया कि डोनर के लीवर और मरीज की विभिन्न जांचें देर रात तक होती रही, वहीं किसी भी अनहोनी के लिए हवाई मार्ग से लीवर ट्रांसप्लांट के लिए नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया।

शनिवार सवेरे लीवर का सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट जयपुर के ही मरीज को किया गया। वह पिछले चार वर्षों से लीवर सिरोसिस रोग से पीडि़त है। इसके साथ ही, एसएमएस अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट को लेकर पिछले करीब तीन साल से चला आ रहा इंतजार समाप्त हो गया।

Related posts

बाबा रामदेव और सीएम राजे मिलकर पीएम मोदी को आखिर क्या दिखाना चाह रहे थे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर

piyush shukla

राजस्थानःमंत्री ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा की

mahesh yadav

पत्नी ने देखा अपने पति को ननद के साथ फिर

Srishti vishwakarma