December 4, 2023 5:53 pm
featured देश

जम्मू कश्मीरः मंत्रीमंडल में बदलाव से नाराज दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Mebooba जम्मू कश्मीरः मंत्रीमंडल में बदलाव से नाराज दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर मंत्रीमंडल में आज फेरबदल किया गया, जिसके बाद से लगातार प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। फेरबदल के बाद से कई मंत्रियों ने अपना विरोध प्रदर्शन भी जाहिर किया, फैसले के विरोध में नाराज दो मंत्रियों ने इस्तीफा भी दे दिया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पहला विस्तार करते हुए कुछ मंत्रियों के कामकाज में बदलाव किया था जिसके बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।

Mebooba जम्मू कश्मीरः मंत्रीमंडल में बदलाव से नाराज दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि मंत्रीमंडल के विस्तार के बाद से ही लगातर हंगामा मचा हुआ था। इस विस्तार में  महबूबा ने  राजस्व, राहत, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण मंत्री सैयद बशारत बुखारी के काम में बदलाव करते हुए उन्हें बागबानी विभाग में भेज दिया जिसको लेकर बुखारी की नाराजगी स्पष्ट रुप से देखी जा सकती थी जिसका विरोध करते हुए बुखारी ने इस्तीफा दे दिया। बुखारी ने इस बारे में बताया कि  उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपना त्यागपत्र भेज दिया है मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने अपने इस्तीफे की सभी वजहों को बताया है।

Related posts

गुवाहाटी में आज से रोपवे सेवा शुरू, होगी देश की सबसे लंबी रोपवे

Ravi Kumar

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा की लड़ाई गांधी के सिद्धांतों पर

Srishti vishwakarma

हरियाणा में महिला को बंधक बनाकर, 40 लोगों ने 4 दिन तक किया रेप

mohini kushwaha