featured Breaking News देश

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के स्मारक का शिलान्यास

Kalam पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के स्मारक का शिलान्यास

रामेश्वरम (तमिलनाडु)। पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पहली पुण्यतिथि पर यहां बुधवार को पी करुम्बु स्थित उनके कब्र स्थल पर राष्ट्रीय स्मारक बनाने के लिए आधारशिला रखी गई। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होंगे और रिकॉर्ड समय में स्मारक बनाया जाएगा।

Kalam

रामेश्वरम चेन्नई से करीब 600 किलोमीटर दूर स्थित है। इस अवसर पर केंद्रीय शहरी विकास और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग व जहाजरानी राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन तथा तमिलनाडु सरकार के अन्य मंत्री भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलाम की एक आदमकद कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण किया गया।

नायडू ने कहा कि स्मारक मस्जिद, मंदिर और गिरजाघर जैसा होगा। उन्होंने कहा, “यह भावी पीढ़ियों को बताने के लिए है कि ऐसे महान व्यक्ति का जन्म इस पवित्र भूमि पर हुआ था।” कलाम का 27 जुलाई, 2015 को आईआईएम-शिलांग में व्याख्यान देते समय हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था।

Related posts

पंजाबी कलाकारों ने कंगना को घेरा! दिलजीत दोझांज के ट्वीट पर रनौत ने खोया आपा

Hemant Jaiman

भारत फीफा विश्व कप कब खेलेगा.? फुटबॉल के क्षेत्र में विश्व में भारत की स्थिति..

mahesh yadav

भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट- 2

Pradeep sharma