featured

शशिकला से जेल में आज मुलाकात कर सकते हैं पलानीस्वामी!

sasikala शशिकला से जेल में आज मुलाकात कर सकते हैं पलानीस्वामी!

बेंगलुरु। तमिलाडु की सत्ता की कमान संभालने के बाद आज ईके पलानीस्वामी शशिकला से जेल में मिलने जा सकते है। खबरों की मानें तो ये मुलाकात करीबन 10 बजे हो सकती है। इसके साथ ही शनिवार को पलानीस्वामी को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे। अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता एवं तमिलनाडु के मनोनीत नये मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी के मंत्रिमंडल में 31 मंत्री होंगे जिन्होंने गुरुवार को राज्यपाल के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

sasikala शशिकला से जेल में आज मुलाकात कर सकते हैं पलानीस्वामी!

कल साबित करेंगे अपना बहुमत:-

काफी दिनों से तमिलनाडु की सत्ता पर काबिज कौन होगा इसको लेकर अटकलों का दौर जारी था लेकिन गुरुवार को शशिकला के वफादार और अम्मा के करीबी वरिष्ठ नेता पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला। एआईएडीएमके के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यपाल के सामने अपने दावेदारी पेश की जिसके बाद उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया गया। बता दें कि शनिवार को तमिलनाडु विधासभा का विशेष सत्र बुलाया गया है जहां पर वो अपना बहुमत साबित करेंगे।

tamil 1 शशिकला से जेल में आज मुलाकात कर सकते हैं पलानीस्वामी!

124 विधायकों के समर्थन का दावा:-

शशिकला के वफादार पलानीस्वामी ने राज्यपाल विद्यासागर के सामने 124 विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया था जिसके बाद उन्हें सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया हालांकि जादुई आंकड़े को छूने के लिए केवल 118 विधायकों का समर्थन चाहिए।

panirsamy शशिकला से जेल में आज मुलाकात कर सकते हैं पलानीस्वामी!

गौरतलब है कि एक महीने मे तमिलनाडु में यह तीसरे शख्स हैं जो सीएम बने हैं। शशिकला को आय से अधिक की संपत्ति में सजा सुनाए जाने के बा यह स्पष्ट हो गया था कि पलानीस्वामी ही अगले सीएम बनेंगे, जिसको लेकर राज्यपाल ने सभी संवैधानिक नियमों के अनुसार पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी पक्ष की बातें सुनी जिसके बाद नए सीएम बनने का निर्णय लिया गया।

Related posts

शास्त्रीय स्वर लहरियों संग शहीदों के सम्मान में गायन

Shailendra Singh

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 50 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

नई शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ पर बोले पीएम मोदी, नई नीति के जरिए भविष्य का होगा निर्माण

pratiyush chaubey