December 8, 2023 9:03 pm
featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 50 करोड़ के पार

115770525 20201124047l World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 50 करोड़ के पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 50 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6.190 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 10.53 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 7.97 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं वही 979,321 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 43,039,972 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 521,737 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 3 करोड़ से अधिक सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 661,493 तक पहुंच गया है। 

वैश्विक स्तर पर क्या रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार

वैश्विक स्तर पर बात करें तो 26 जनवरी 2021 को कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 करोड़ के पार पहुंचा था। उसके बाद 14 अगस्त 2021 को कोरोना मामले बढ़कर 20 करोड़, 26 जनवरी 2022 को कोरोना मामले 30 करोड़ के के पार हो गए थे। और अब यह मामला 50 करोड़ के पार हो चुका है।

Related posts

Punjab: अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग बने पंजाब कांग्रेस के नए प्रधान, चंडीगढ़ में संभाला पदभार

Rahul

LIVE UP Election 6th Phase Voting: छठें चरण में 05:00 बजे तक 53.31 % मतदान, सबसे आगे अंबेडकरनगर

Neetu Rajbhar

मेघालय के राज्यपाल ने कहा, किसानों की बात मान ले सरकार, अहंकार में ज्यादाती करना गलत

Pradeep Tiwari