featured देश यूपी

बरेली में जागरुक वोटरों को किया गया सलाम

voting बरेली में जागरुक वोटरों को किया गया सलाम

बरेली। उत्तर प्रदेश में आज 11 जिलों में दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में 67 विधानसभा सीटों पर 721 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतारों में खड़े हुए है तो वहीं इन कतारों के बीच एक अलग सी तस्वीर भी देखने को मिली।

voting बरेली में जागरुक वोटरों को किया गया सलाम

यूपी के संवेदनशील इलाके बरेली में वोटरों को लुभाने के एक नई पहल की गई है यहां पर पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर पहले वोट देने वाले मतदाताओं को जिलाधिकारी द्वारा जागरुक मतदाता का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। बरेली में कुल 9 विधानसभा सीट है जहां पर 96 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 30,51,863 मतदाता करेंगे।

बता दें कि यूपी में 7 चरणो में मतदान होना है पहला चरण 11 फरवरी को हुआ तो वहीं दूसरा चरण के वोटिंग आज की जा रही है। बुइस चरण में 11 जिलों में वोटिंग होनी है जिसमें 719 प्रत्याशियों को भाग्य का फैसला होगा। इन जिलों में सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं शामिल है।

Related posts

वन बेल्ट वन रोड़ शिखर सम्मेलन का भारत ने किया विरोध

kumari ashu

रिफाइनरी नगर में धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस, CISF जवानों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

Rahul

पंजाब की पूर्व सीएम कौर को खाली करनी होगी कोठी, पीडब्ल्यूडी ने भेजा नोटिस

Vijay Shrer