देश

जजों की नियुक्ति के लिए एमओपी फरवरी अंत तक हो जाएगा तैयारः मुख्य न्यायाधीश

Js kehar जजों की नियुक्ति के लिए एमओपी फरवरी अंत तक हो जाएगा तैयारः मुख्य न्यायाधीश

नई दिल्ली । देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेएस खेहर ने सोमवार को इस बात के संकेत दिए कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए मेमोरेंडम ऑफ प्रोसिजर (एमओपी) इस महीने के आखिर तक तैयार हो जाएगा । आपको बता दें कि एमओपी सरकार और न्यायपालिका के बीच विवाद का मुद्दा रहा है ।

Js kehar जजों की नियुक्ति के लिए एमओपी फरवरी अंत तक हो जाएगा तैयारः मुख्य न्यायाधीश

दरअसल हरियाणा के एक वकील सत्यवीर शर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस जेएस खेहर ने ये संकेत दिए । सत्यवीर शर्मा ने अपनी अर्जी में ये आग्रह किया था कि उच्चतर न्यायालयों में जजों की नियुक्ति में पारदर्शिता होनी चाहिए । उन्होंने मांग की थी कि उच्चतर न्यायालयों में नियुक्ति के समय केवल हाईकोर्ट में वकालत कर रहे वकीलों को ही नहीं बल्कि निचली अदालतों में वकालत कर रहे वकीलों को भी वरीयता दी जानी चाहिए । कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज करते हुए कहा कि एक बार एमओपी पर सहमति हो जाए तब उनकी शिकायतों का निपटारा कर दिया जाएगा ।

Related posts

बाबा रामदेव ने बनाया 92 सेवाव्रतियों को आजीवन संन्यासी

piyush shukla

118वां नंदा देवी महोत्सव का समापन, कोरोना का दिखा प्रभाव

Mamta Gautam

बाल बाल बचे सीएम फडणवीस, गार्ड्स ने खींचकर बचाया

Pradeep sharma