featured देश

चुनाव में मुझे आर्थिक मदद देने को तैयार है केंद्र सरकारः इरोम शर्मीला

irom sharmila चुनाव में मुझे आर्थिक मदद देने को तैयार है केंद्र सरकारः इरोम शर्मीला

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपने आपको मजबूत करने में लगी हुई हैं। मणिपुर जहां सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है वहीं सीएम ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वालीं इरोम शर्मीला अब केंद्र सरकार की तरफ झुकती नजर आ रही हैं। सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इरोम ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें चुनाव में समर्थन की बात कही गई है।

irom sharmila चुनाव में मुझे आर्थिक मदद देने को तैयार है केंद्र सरकारः इरोम शर्मीला

संवाददाता सम्मेलन में इरोम ने कहा है कि अपना व्रत तोड़ने के कुछ ही दिनों बाद मैंने केंद्र सरकार से मुलाकात की, जहां पर लोगों ने मुझे बताया कि चुनाव में लड़ने के लिए मौजूदा स्थिति को देखते हुए काफी सारे पैसों की जरुरत होगी। इरोम ने कहा कि मुझे बताया गया है कि अनुमानन चुनाव में 36 से 40 करोड़ तक का खर्च आएगा। अगर मैं पैसों का इंतजाम कर पाती हूं तो सही है वरना केंद्र सरकार चुनाव में मेरी मदद करने को तैयार हैं।

इरोम के इस बयान के कई सारे मायने निकाले जा सकते हैं, जहां एक तरफ बीजेपी मणिपुर में हल्की दिख रही थी, ऐसे में अगर इरोम भाजपा का दामन संभालती हैं तो यह मणिपुर चुनाव के दिशा और दशा दोनों को बदल सकती है।

Related posts

स्मृति ईरानी को गृहमंत्रालय से मिली जेड सुरक्षा

bharatkhabar

केरल में मिला जीका वायरस का पहला केस, मचा हड़कंप 

Rahul

देवाताओं को भी आता है बुखार, अब स्वस्थ हुए महाप्रभु जगन्नाथ, जानें पूरी कहानी

pratiyush chaubey