देश

मणिपुर में तीन आतंकी गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद

home ministry sources says around 250 terrorist still present in valley मणिपुर में तीन आतंकी गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद

इंफाल। मणिपुर के कंपोकपित इलाके से सुरक्षा बल व पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए तीन आतंकियों को धर दबोचा। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस तीनों आतंकियों से गहन पूछताछ कर रही है। खबरों की मानें तो राज्य में चार और आठ मार्च को होने वाले विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी फैलाने की कोशिशों में जुटे हुए थे।

home ministry sources says around 250 terrorist still present in valley मणिपुर में तीन आतंकी गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद

गिरफ्तार आतंकियों में दो आतंकी संगठन केयूएफओ के कैडर हैं, जबकि एक केआरए(यू) का सदस्य बताया गया है। तीनों के पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, 11 राउंड जीवित कारतूस के साथ ही अन्य सामग्री बरामद की गई है। मणिपुर पुलिस तीनों से गहन पूछताछ में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी रविवार की देर रात को हुई है।

Related posts

शिवाजी के परिजन और राकांपा के सांसद उदयनराजे भोंसले भाजपा में शामिल

Trinath Mishra

लॉकडाउन के बीच झारखंड से अच्छी खबर, आज से शुरू होगी हवाई सेवाएं

Shubham Gupta

उप्रः बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

mahesh yadav