लाइफस्टाइल

गुलाब का फूल देकर करें इजहार-ए-मोहब्बत

valentine rose day 1 गुलाब का फूल देकर करें इजहार-ए-मोहब्बत

नई दिल्ली। आज के दिन से यानी रोज डे से ही वैलेनटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है और पश्चिमी सभ्यता का ये दिन या यूं कहे की वैलेनटाइन डे तक का यह सप्ताह पूरी दुनिया दिल से सेलिब्रेट करती है। वैलेनटाइन डे संत वैलेनटाइन की याद में मनाया जाता है। भारत में भी वैलेनटाइन वीक को युवा पीढ़ी गर्मजोशी के साथ मनाती है…और इस वीक का आगाज एक बहुत ही खूबसूरत फूल के दिन से यानी रोज डे से करती है।

valentine rose day 1 गुलाब का फूल देकर करें इजहार-ए-मोहब्बत

आज का दिन सिर्फ कपल्स का ही नहीं बल्कि हर रिश्ते का दिन है। इस दिन आप अपने चाहने वाले को गुलाब का फूल देकर भावनाओं का इजहार करते है। अलग-अलग रंगों के गुलाब अलग-अलग व्यक्ति को देकर इस डे की शुरुआत करते है। लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक माना जाता है इसलिए ज्यादातर लोग अपने प्यार का इजहार आज के दिन लाल गुलाब देकर करते है। लेकिन इसके अलावा दूसरे रंगों के गुलाब भी आज के दिन भावनाओं को व्यक्त करने लिए प्रयोग किए जाते है।

valentine rose day 2 गुलाब का फूल देकर करें इजहार-ए-मोहब्बत

अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हों तो आप पीला गुलाब देकर अपनी इस भावना का इजहार कर सकते है और अगर किसी से लड़ाई हो तो उसे सफेद फूल देकर लड़ाई को बॉय-बॉय कह सकते हैं।

Related posts

इन तरीकों को आजमाकर रखें सर्दियों में स्किन का ख्याल

Rahul

मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क से पायें निखरी त्वचा

Kalpana Chauhan

इन चीज़ों के साथ कभी ना करें दवाओं का सेवन, हो सकता है नुकसान

Rahul