बिज़नेस

अब मार्च के आखिर तक ग्राहक यूज कर सकेंगे जियो 4G

JIO 4G अब मार्च के आखिर तक ग्राहक यूज कर सकेंगे जियो 4G

नई दिल्ली। जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब वो जियो की सुविधाओं का लाभ मार्च के अंत तक उठा सकते है। दरअसल दूरसंचार नियामक कंपनी ट्राई ने रिलायंस जियो की मोबाइल सेवा के लिए वॉयस कॉल और डेटा शुल्क कर योजनाओं को क्लीनचिट दे दी है। जिससें ट्राई ने कहा है कि जियो कंपनी की योजना उसके नियमों और मौजूदा शुल्क दर आदेशों के अनुसार ही है।

JIO 4G अब मार्च के आखिर तक ग्राहक यूज कर सकेंगे जियो 4G

बता दें कि जियो ने वेलकम ऑफर के तहत फ्री इंटरनेट और फ्री वॉयस कॉलिंग सेवा देने के बाद भी ऑफर की वेलिडिटी हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत 31 मार्च तक बढ़ा दी थी जिसके बाद कई कंपनियों ने नाराजगी जाहिर की थी लेकिन अब ट्राई ने जियो की शुल्क दर योजनाओं को क्लीनचिट दे दी है।

वहीं कुछ दिन पहले फिच रेटिंग के निदेशक नितिन सोनी ने जियो के ऑफर के बारे में एक साक्षात्कार में कहा था, मुफ्त वॉयस और डेटा सेवा के बूते रिलायंस इंफोकॉम के ग्राहकों का आंकड़ा मार्च 2017 तक 10 करोड़ तक हो सकता है। हालांकि जब रिलायंस अपने ग्राहकों से शुल्क वसूलने लगेगी उसके ग्राहकों की संख्या घटने लगेगी।

Related posts

जीएसटी परिषद दोहरे नियंत्रण पर 22-23 दिसम्बर को करेगी चर्चा

bharatkhabar

खुशखबरीः रेलवे ला रहा बेडरुम वाला लग्जरी कोच, अब सफर होगा शानदार

Vijay Shrer

अब आपकी जेब में खनकेगा 350 का सिक्का, जल्द आएगा बाजार में

lucknow bureua