featured देश

भारतीय सेना को मिलेगी मजबूती, 20 हजार करोड़ का रक्षा समझौता मंजूर

defence भारतीय सेना को मिलेगी मजबूती, 20 हजार करोड़ का रक्षा समझौता मंजूर

नई दिल्ली। युद्ध के दौरान आने वाली आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। आपको बता दें कि सरकार ने बीते तीन महीनों में कई रक्षा सौदों को मंजूरी देते हुए अंतिम रुप दिया है। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक सरकार ने हाल के महीनों में गोला-बारूद समेत अन्य युद्ध सामग्री से जुड़ी 20 हजार करोड़ रुपये की इमर्जेंसी डील्स फाइनल कर दी हैं।

defence भारतीय सेना को मिलेगी मजबूती, 20 हजार करोड़ का रक्षा समझौता मंजूर

एक अंग्रेजी अखबार में छपी हुई खबरां के मुताबिक इन रक्षा सौदों के पीछे सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय सेना बिना किसी समस्या के युद्ध के समय आपात परिस्थितियों में गोला बारुद के कमी के बगैर 10 दिनो ंसे अधिक लड़ाई कर सके। बताया जा रहा है कि सरकार ने तीनों सेनाओं को और मजबूती देने का प्रयास किया है। वायुसेना ने इस संबंध में 9200 करोड़ रुपए के करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

Related posts

बॉलीवुड गैंग मुझे बर्बाद करना चाहती है लेकिन मैं फिर भी रिस्क लेकर काम करती हूं : कंगना

Rani Naqvi

IED ब्लास्ट कर नक्सलियों ने किया CRPF व राज्य पुलिस के 11 जवानों को घायल

bharatkhabar

15 सीटों पर हुए उपचुनाव में कहां किसको मिली जीत, देखिए नतीजे

rituraj