December 12, 2023 12:46 am
Breaking News featured देश बिज़नेस

अब आपकी जेब में खनकेगा 350 का सिक्का, जल्द आएगा बाजार में

350 अब आपकी जेब में खनकेगा 350 का सिक्का, जल्द आएगा बाजार में

नई दिल्ली। अब आपकी जेब में अबतक की सबसे बड़ी रकम का सिक्का आने वाला है। जी हां केंद्र सरकार सबसे बड़ी रकम यानी की 350 रुपये का सिक्का लाने की तैयारी कर रही है। सरकार गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव की याद में ये सिक्का जारी करेगी। वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि सिखों के दसवें और अंतिम गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 350 वां प्रकाश पर्व 30 दिसंबर 2016 से लेकर 5 जनवरी 2017 तक तख्त श्री पटना साहिब में मनाया गया था। अधिसूचना में कहा गया है कि श्री गोबिंद सिंह जी के 350वां प्रकाश उत्सव पर केंद्र सरकार की ओर से 350 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा। 350 अब आपकी जेब में खनकेगा 350 का सिक्का, जल्द आएगा बाजार में

इसमें कहा गया है कि इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा, जिसे बनाने में चांदी, तांबा, निकेल और जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा। सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, पांच फीसदी निकेल और पांच फीसदी जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सिक्के की बात करे तो इसे सामने वाले हिस्से में अशोक स्तंभ होगा, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। इसी हिस्से में रुपये का चिन्ह और 350 लिखा होगा।

इसके अलावा इस सिक्के के एक तरफ अंग्रेजी में इंडिया और दूसरी ओर देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा। सिक्के के पिछले हिस्से की बात करे तो उसके बीच में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का चित्र छपा होगा। इस चित्र के ऊपर एवं नीचे के हिस्से में अंग्रेजी और देवनागरी में ‘श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव’ लिखा होगा। इस सिक्के के दोनों तरफ वर्ष 1666 और 2016 लिखा होगा।

Related posts

गोहत्या के मामले में 3 गिरफ्तार, हिंसा का मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर

mahesh yadav

लखनऊ: चुनावों से पहले सपा को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए कई पार्षद

Saurabh

बीवी ने बना कर दी काली चाय तो पति ने दिया तीन तलाक

Rani Naqvi