featured देश

जानिए बजट के बाद खरीददारी का जेब पर कैसा पड़ेगा असर?

sasta mehnga 2 जानिए बजट के बाद खरीददारी का जेब पर कैसा पड़ेगा असर?

नई दिल्ली। हर साल 28 फरवरी को बजट पेश किया जाता है लेकिन इस बार सरकार ने इसमें बड़े फेरबदल करके 28 दिन पहले पेश करने का ऐलान किया। बजट को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में 11 बजे पढ़ना शुरु किया जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक लगातार बड़ी घोषणाएं की जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार , रेल और कई क्षेत्रों में संबंधित ऐलान शामिल थे। हर साल की तरह इस बार भी लोगों की निगाहें उनके पिटारे पर लगी थी और एक -एक पिटारें पर लोग ऐसे नजर गड़ाएं हुए थे मानों आज उनके भाग्य का फैसला होगा।

sasta mehnga 2 जानिए बजट के बाद खरीददारी का जेब पर कैसा पड़ेगा असर?

हर साल की तरह भी वित्त मंत्री ने इस बार भी कई बड़े ऐलान किए जिसमें से कुछ आप की जेब पर भारी पड़ेंगे तो कुछ आपकी जेब को भरेंगे। तो चलिए जानते है कौन -कौन सी ऐसी चीजें है जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी यानि कि बजट में आपके लिए कौन सी चीजें सस्सी हुई और कौन सी महंगी।

इन चीजों पर मिली ढील:-

पवन चक्की, RO, पीओएस, पार्सल, लेदर का सामान, सोलर पैनल, प्राकृतिक गैस, निकेल, बायोगैस, नायलॉन, रेल टिकट खरीदना, घर खरीदना सस्ता, टैक्स में मिडिल क्लास को राहत, भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा टैक्स कर मुक्त, छोटी कंपनियों को टैक्स में राहत, 50 करोड़ तक सालाना टर्न ओवर वाली कंपनियों को 25% टैक्स पहले 30% था, इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई गई, 3 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं , स्टार्ट अप टैक्स नियमों में राहत। 

budget 1 जानिए बजट के बाद खरीददारी का जेब पर कैसा पड़ेगा असर?
इन चीजों पर करना होगा ज्यादा खर्च:-

मोबाइल फोन,पान मसाला, सिगरेट, एलईडी, बल्ब, चांदी का सामान, तंबाकू,  हार्डवेयर, सिल्वर फॉयल, स्टील का सामान ,ड्राय फ्रूट्स ,चांदी के गहने, स्मार्टफोन और एल्यूमीनियम। 

budget 2 जानिए बजट के बाद खरीददारी का जेब पर कैसा पड़ेगा असर?

Related posts

जल्द हो सकता है कूलभूषण की दया याचिका पर फैलसा: पाक सेना

Rani Naqvi

11 अगस्त को हरियाली तीज, जानें, कैसे करें माता पार्वती और भेलेनाथ की पूजा

Saurabh

गोरखपुर में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में आए इतने मामले, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh